मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध जुलूस फोटो-20 जलेश्वर में बैठक करते गंठबंधन कार्यकर्ता, 21, 22 सड़क पर प्रदर्शन करते आंदोलनकारी बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन मंगलवार को 115 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रौतहट जिले के मुड़वलवा गाविस से विरोध जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी की तथा धरना व नाकेबंदी में शामिल हुए. जुलूस में शामिल सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद, तमलोपा के अनिल कुमार सिंह, रामेश्वर राय यादव, राम निवास यादव, किशोरी यादव, पूर्व सभासद बबन सिंह, शंभु सुप्रीम ने बताया कि संविधान में प्रदेशों के सीमा निर्धारण में सुधार, समानुपातिक समावेशी के आधार पर सत्ता में साझेदारी, जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण, समान नागरिकता आदि की मांग माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. भैंस पर पीएम की प्रतिमा रख प्रदर्शनआंदोलनकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली एवं पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल की प्रतिमा को भैंस पर रख कर प्रदर्शन किया. वहीं भारतीय सीमा से पेट्रोल लेकर आ रहे बाइक सवार को रोक कर मोरचा कार्यकर्ताओं ने नो-मेंस लैंड के समीप आग लगा दिया. जब तक जवान पहुंचते बाइक धू-धू कर जल गयी. इसको लेकर देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं बंजरहा बांध पर टिकुलिया एवं बंजरहा के आंदोलनकारियों ने एक तस्कर से 80 लीटर पेट्रोल छीन कर नष्ट कर दिया. बंजरहा बांध के पास हीं मोरचा कार्यकर्ताओं ने लाखों मूल्य के प्रतिबंधित नशीली दवाएं आग लगा कर नष्ट कर दिया. तस्कर भारतीय सीमा के बैरगनिया से लालबकेया नदी के किनारे होकर प्रतिबंधित दवा को नेपाल लेकर जा रहा था. एकजुट हो सशक्त आंदोलन का सुझावउधर महोत्तरी जिले के जलेश्वर में संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में आंदोलन की समीक्षा एवं आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शामिल राजनीतिक दलों के नेता, मानवाधिकार कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं व्यवसायियों ने सुझाव दिया कि संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा एवं संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन को एक बैनर तले आकर एकजुटता के साथ सशक्त आंदोलन चलाना चाहिए. वहीं सीमा से हो रही तस्करी को रोकने पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर राष्ट्रीय मधेस समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा नेता सुरेश पांडेय, अभिराम शर्मा, उद्योग वाणिज्य संघ के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर साह, मदन झा, चंदन दूबे, संजय सिंह, सूर्य नारायण यादव, राजेश्वर ठाकुर, दीपक झा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध जुलूस
मोरचा कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध जुलूस फोटो-20 जलेश्वर में बैठक करते गंठबंधन कार्यकर्ता, 21, 22 सड़क पर प्रदर्शन करते आंदोलनकारी बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन मंगलवार को 115 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रौतहट जिले के मुड़वलवा गाविस से विरोध जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने नेपाल सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement