11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व प्रशाखा का डीएम ने किया निरीक्षण

राजस्व प्रशाखा का डीएम ने किया निरीक्षण शिवहर. डीएम राजकुमार ने समाहरणालय स्थित राजस्व प्रशाखा का मंगलवार को निरिक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने दाखिल खारिज के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला में कराने का निर्देश एडीएम को दिया. उन्होंने एक पत्र निर्गत सीओ के नाम निर्गत करने का निर्देश दिया जिसमें खतियान का […]

राजस्व प्रशाखा का डीएम ने किया निरीक्षण शिवहर. डीएम राजकुमार ने समाहरणालय स्थित राजस्व प्रशाखा का मंगलवार को निरिक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने दाखिल खारिज के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला में कराने का निर्देश एडीएम को दिया. उन्होंने एक पत्र निर्गत सीओ के नाम निर्गत करने का निर्देश दिया जिसमें खतियान का सत्यापन एडीएम से कराने के निर्देश का अनुपालन की बात हो. डीएम ने मांग वसूली बढ़ाने का निर्देश सीओ को देने के लिए पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्र के भूमिहीन महादलित का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया.वही दखल दहानी के लिए शिविर के आयोजन करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने प्राप्ति पंजी निर्गत पंजी के निरिक्षण के क्रम में लॉक बुक का संधारण सही तरिके से करने का निर्देश दिया. राजस्व प्रशाखा में कर्मी का पद सुजित नहीं होने पर विभाग को स्मार पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. वही कमिशनर के निरिक्षण संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम मनन राम,डीसीएलआर अनिल कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.बिजली बिल आने पर ग्रामीणों में आक्रोश प्रर्दशन फोटो एसई-1 बिल के साथ प्रर्दशन करते ग्रामीणशिवहर. बिजली नहीं जलने के बाद भी बिल भेजे जाने के आक्रोश में पवित्र नगर पोता के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सबडिवीजनल कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. ग्रामीण थकनु दास, रंजीत बैठा, हरिलाल बैठा, सुमन ,रामरुप दास, नरेंद्र दास, महेंद्र दास, देवानंद मिश्र, चदेंश्वर मिश्र, अशोक मिश्र, अशोक झा, अनिल झा,रमन झा, इंदल राम ने बताया कि स्थापना काल में 25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर था. जो जल गया, उसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगा है लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ है. विभाग बिल भेज रहा है. 2000 से अधिक रुपये का बिल कई लोगों का आया है. कहा कि पूर्व के बिल को विभाग माफ करें. अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन उन्होंने अभी नहीं देखा है. जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.सघन सहभागी अभ्यास द्वितीय का प्रशिक्षणशिवहर. स्थानीय जीविका कार्यालय में मंगलवार को सघन सहभागी अभ्यास द्वितीय का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृषि समन्वयक, जीविका पदाधिकारी ने भाग लिया. प्रशिक्षण पीओ शिवहर अरविंद कुमार झा, पीओ पुरनहिया अरविंद चंद्र दास, हेमंत कुमार, राजन कुमार ससेंद्र कुमार, ज्ञानी देवी ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें