रब्बानी गायब हुआ तो आखिर कैसे फोटो नंबर- 35 रब्बानी, उसका छोटा भाई व मां. तरह-तरह की बातें आ रही है सामने पटना से लापता रब्बानी पुपरी में मिला पुपरी. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से लापता बालक मो रब्बानी को स्थानीय पुलिस ने पुपरी से बरामद कर उसे उसके मामा व मां के हवाले कर दिया है. पुलिस ने बच्चे के साथ पीरबहोर थाना जाने का निर्देश दिया. उसके मामा थाना क्षेत्र के घोघराहा चौक के गुलाब अंसारी ने बताया कि रब्बानी के लापता होने की बाबत तीन दिसंबर को पीर बहोर थाना में आवेदन कर शिकायत दर्ज करायी गयी थी. मो रब्बानी 12 वर्ष का है. दो दिसंबर को पढ़ने के लिए मदरसा गया था. शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. वह नहीं मिला. अलग-अलग बयान बरामद बालक मो रब्बानी ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ अपने घर से पुपरी चला आया. इधर, रब्बानी की मां अफशाना खातून व मामा गुलाब अंसारी ने बुआ पर रब्बानी को चुरा कर पटना से पुपरी लाने का आरोप लगाया है. बुआ का कहना है कि रब्बानी अकेले पटना से पुपरी आया. क्या है पूरा मामला बताया जाता है कि रब्बानी के पिता व पुपरी निवासी मो खुर्शीद अंसारी व मां अफशाना खातून के बीच मन-मुटाव चल रहा है. दोनों के बीच विवाद से संबंधित कोर्ट में एक मामला चल रहा है. खुर्शीद दंपति को दो पुत्र व एक पुत्री है. छोटा पुत्र मो जिलानी पुपरी में दादी के साथ रहता है. बड़ा पुत्र रब्बानी व पुत्री अफशाना के साथ घोघराहा चौक पर रहता है. अफशाना के भाई गुलाब अंसारी पटना में रहते हैं. उन्हीं के पास रब्बानी रह कर पढ़ता है. पूछे जाने पर रब्बानी ने मां के साथ व छोटा भाई जिलानी ने पिता व दादी के साथ रहने की इच्छा जतायी.
BREAKING NEWS
रब्बानी गायब हुआ तो आखिर कैसे
रब्बानी गायब हुआ तो आखिर कैसे फोटो नंबर- 35 रब्बानी, उसका छोटा भाई व मां. तरह-तरह की बातें आ रही है सामने पटना से लापता रब्बानी पुपरी में मिला पुपरी. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से लापता बालक मो रब्बानी को स्थानीय पुलिस ने पुपरी से बरामद कर उसे उसके मामा व मां के हवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement