बैरगनिया/मेजरगंज : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन मंगलवार को 81 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सर्लाही जिले में बारा उधोरन गांव के पास नो-मेंस लैंड पर नाकेबंदी का उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र से कपड़ा का गठरी लेकर जा रहे तीन तस्कर की बाइक छीन कर आग के हवाले कर दिया.
आंदोलन का नेतृत्व मोरचा अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एवं राजन बैठा संयुक्त रुप से कर रहे थे. मलंगवा थाना के असइ ने पहुंच कर आंदोलनकारियों से बाइक नहीं जलाने की अपील की, जिसका नेतृत्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. आंदोलनकारियों ने संविधान में मधेशियों के अधिकार को शामिल करने की मांग करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत अन्य नेताओं के विरोध में नारेबाजी की.
आंदोलन कार्यक्रम में नितेश कुमार, राजेश सिंह, सुभाष सिंह, राजेंद्र सिंह, ललन सिंह, महेश दास, कमलेश राउत, जयनारायण दास, रामनाथ बैठा समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. कुशवाहा समाज ने किया प्रदर्शन गौर-बैरगनिया रोड के नो-मेंस लैंड पर मधेशियों का धरना व नाकेबंदी 39 वें दिन भी जारी है.
कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोगों ने गौर में विशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग नेपाल सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. गौर क्रांति चौक से निकला जुलूस नो-मेंस लैंड पहुंच कर धरना दे रहे लोगों का हौसला बढ़ाया. मौके पर बालदेव कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, संजीव कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.