29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 दारोगा व 27 पुलिस अधिकारी का तबादला

सीतामढ़ी : विगत दिनों दो पुलिस इंस्पेक्टर समेत एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों के तबादले के बाद मंगलवार की शाम 23 सब-इंस्पेक्टर(दारोगा) समेत 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. डुमरा थाना में अनि फूलदेव चौधरी को सोनबरसा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अनि योगेंद्र प्रसाद को चोरौत ओपी प्रभारी, मेजरगंज […]

सीतामढ़ी : विगत दिनों दो पुलिस इंस्पेक्टर समेत एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों के तबादले के बाद मंगलवार की शाम 23 सब-इंस्पेक्टर(दारोगा) समेत 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. डुमरा थाना में अनि फूलदेव चौधरी को सोनबरसा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं अनि योगेंद्र प्रसाद को चोरौत ओपी प्रभारी, मेजरगंज थाना में अनि सैफ अहमद खान को मेहसौल ओपी प्रभारी, रून्नीसैदपुर थाना में अनि उमाकांत सिंह को महिंदवारा ओपी प्रभारी, नगर थाना में अनि लालबाबू प्रसाद को पुनौरा ओपी प्रभारी एवं चोरौत ओपी प्रभारी विश्वमोहन राम को अनुसूचित जाति थानाध्यक्ष बनाया गया है. तबादले में चार सहायक पुलिस अवर निरीक्षक भी शामिल हैं.

रून्नीसैदपुर थाना में अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार मांझी को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने इन अधिकारियों को अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया है.

जानकारी के अनुसार, नगर थाना में अनि अमरेंद्र कुमार को सुरसंड, अजीत कुमार को डुमरा से पुपरी, रामस्वार्थ पासवान को सुप्पी सहायक थाना से सुरसंड, रामचंद्र प्रसाद को डुमरा से सुप्पी सहायक थाना, विष्णुदेव पासवान को बैरगनिया से परसौनी, गुलाम सरवर को सुरसंड से बथनाहा, मनोज कुमार गुप्ता को मेहसौल ओपी से नानपुर, मो. अलाउद्दीन को पुलिस केंद्र से नानपुर, मो. शफीक को बाजपट्टी से रून्नीसैदपुर, उमाशंकर मांझी को रीगा से बाजपट्टी, नितेश कुमार को पुपरी से रून्नीसैदपुर, अमरेंद्र कुमार विद्यार्थी को नानपुर से मेजरगंज, कन्हैया प्रसाद को नानपुर से रीगा, राकेश कुमार को नानपुर से नगर थाना, राजेंद्र साह को कन्हौली से डुमरा, कौलेश कुमार शर्मा को परसौनी से बैरगनिया, अभयनंदन कुमार को नानपुर से मेहसौल ओपी, संजीत कुमार को पुलिस केंद्र से नानपुर, शंभु कुमार को पुलिस केंद्र से पुपरी, राजकुमार हरिजन को पुपरी से बैरगनिया, कोर्ट हाजत प्रभारी उज्ज्वल कुमार को बेला थाना में पदस्थापित किया गया है.

वहीं सहायक अवर निरीक्षकों में मृत्युंजय कुमार को पुपरी से कन्हौली, मकसूद खां को रीगा से बाजपट्टी, अरुण कुमार सिंह को बथनाहा से डुमरा एवं नरसिंह सिंह को बेलसंड से परिहार थाना भेजा गया है. मालूम हो कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए आइजी, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से उक्त तबादला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें