फोटो नंबर- 16 झांकी में शामिल कलाकार, 17 झूमती महिलाएं — समापन समारोह में मुठिया बाबा ने कहा पुपरी : पुरम पूज्य रघुनाथ शरण जी महाराज, व राघवेंद्र सरकार के संरक्षण एवं किशोरी शरण जी महाराज उर्फ मुठिया बाबा के संचलान में गत 13 मार्च से राजबाग छात्रावास खेल मैदान, पुपरी में आहूत श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ का सोमवार को संत सम्मेलन व पुष्पों की होली के साथ समापन हो गया. समापन समारोह में महायज्ञ के संरक्षक व संचालन राघवेंद्र सरकार व किशोरी शरण महाराज ने भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व शांति, मानव कल्याण व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक सहयोग से राम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ किया गया है. कहा, सबसे अधिक शक्तिशाली महामंत्र सीताराम है, इसका नियमित जाप सभी कष्टों से दूर करेगा. सभी मंत्रों के इस बीज को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा. नये पीढ़ी को इस मंत्र से जोड़ना हमारा उद्देश्य है, इसमें सबों का सहयोग अपेक्षित है. बाद में नाम जापक संत महात्माओं के बीच होली खेला गया और हवन, भंडारा व विदाई के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. इधर, कार्यक्रम की सफलता पर महायज्ञ समिति के सदस्य, स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवकों ने सहयोगियों व कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर राजकुमार महाराज, मैथिली वत्सल शरण महाराज, अध्यक्ष गौरी शंकर ठाकुर, राम जतन मिश्र, उमेश कुमार सुमन, अजय कर्ण, संजय कुमार झा, उदय सिंह करुणाकर, राजू नयन ठाकुर, राजेंद्र सिंह व प्रो नवीन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सबसे शक्तिशाली महामंत्र सीताराम का जाप करें
फोटो नंबर- 16 झांकी में शामिल कलाकार, 17 झूमती महिलाएं — समापन समारोह में मुठिया बाबा ने कहा पुपरी : पुरम पूज्य रघुनाथ शरण जी महाराज, व राघवेंद्र सरकार के संरक्षण एवं किशोरी शरण जी महाराज उर्फ मुठिया बाबा के संचलान में गत 13 मार्च से राजबाग छात्रावास खेल मैदान, पुपरी में आहूत श्री सीताराम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement