सुरसंड (सीतामढ़ी). राधाउर मोड़ से सटे पश्चिम परिहार थाने के सुरगहियां गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच 227 पर रविवार को बालू लदे ट्रक व टेंपो की टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह इलाज कराने सीतामढ़ी जा रही थी. टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर डायल 112 घटनास्थल पर पहुंची. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मो अतीक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इशरवती देवी (45) हरारी दुलारपुर वार्ड संख्या तीन के रूपलाल ठाकुर की पत्नी थी. जख्मी टेंपो चालक मो शमीम मेहसौल थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव निवासी मो बशीर का पुत्र है. वह सीएचसी में इलाजरत है. चिकित्सक ने बताया कि उसका दाहिना पांव फ्रैक्चर हो गया है. सिर में भी गंभीर चोट आयी है. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह व परिहार थाना के पुअनि अजीत कुमार पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बालू लदा ट्रक सीतामढ़ी से सुरसंड की ओर आ रहा था. टेंपो सुरसंड से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रक व टेंपो की टक्कर हो गयी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार बालू लदे ट्रक को जब्त कर परिहार थाना ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

