10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 16 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

9 अप्रैल को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ दीक्षा भगत के नेतृत्व में अध्यक्ष पद के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

शिवहर: शिवहर सदर प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत में 9 अप्रैल को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ दीक्षा भगत के नेतृत्व में अध्यक्ष पद के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.इस दौरान शिवहर बीडीओ दीक्षा भगत ने बताया कि चमनपुर पंचायत में दो, सरसौला खुर्द में चार, माधोपुर अनंत में तीन, मथुरापुर कतरवा में चार एवं हरनाही में तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.कहा कि 2 अप्रैल को नाम वापसी और चुनाव चिह्न वितरण की प्रक्रिया किया जाएगा तथा 9 अप्रैल को 15 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी.तत्पश्चात शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मोहनपुर में लोजपा रा ने की किसान पंचायत एवं कृषि नीति पर चर्चा पिपराही: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर बलहा में बुधवार को लोजपा रा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान पंचायत एवं कृषि नीति पर चर्चा की गई.जिसमे प्रदेश महासचिव सह शिवहर जिला प्रभारी बबन सिंह एवं प्रदेश सचिव हरजितू पासवान की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष ने लगभग 50 किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.साथ ही पार्टी के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से लोगों को अवगत कराया गया गया.मौके पर पार्टी के रघुनाथ पाण्डेय, भागीरथ पासवान, राजू वर्मा, शिवजी सिंह, मुकेश कुमार ओझा, अजय भगत, नीरज श्रीवास्तव, अंशु झा, प्रभात झा, राजू मिश्र, अजय शर्मा, नीतीश कुमार अस्थाना, राम अयोध्या राय, दीपक कुमार, विजय पासवान, विजय यादव, शिवनाथ यादव, मो नशिम सरकार, अजय शर्मा, जितेंद्र सिंह, समेत कई मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel