10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों की हड़ताल से 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित

वेतन बढ़ोत्तरी, पांच दिवसीय बैंकिंग समेत अन्य मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी एसबीआइ समेत सभी वाणिज्यिक बैंकों में लटका रहा ताला शहर की प्रमुख एटीएम में भी कैश की रही किल्लत सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल का शुक्रवार को व्यापक असर रहा. शहर में […]

वेतन बढ़ोत्तरी, पांच दिवसीय बैंकिंग समेत अन्य मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी

एसबीआइ समेत सभी वाणिज्यिक बैंकों में लटका रहा ताला
शहर की प्रमुख एटीएम में भी कैश की रही किल्लत
सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल का शुक्रवार को व्यापक असर रहा. शहर में सार्वजनिक क्षेत्र की तमाम वाणिज्यिक बैंकों में ताले लटक गये.
हड़ताल के पहले दिन लगभग 300 करोड़ का लेन-देन का कारोबार प्रभावित हुआ है. एनइएफटी, आरटीजीएस व सीएलजी के बंद रहने से चेकों की राशि का रेमीटेंस नहीं हो पाया. हड़ताल की अवधि में यूबीजीबी एवं निजी बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहा. शहर के प्रमुख एटीएम में कैश की किल्लत रही, जिससे आम लोग परेशान रहे.
हड़ताली बैंक कर्मचारियों ने शहर के रेडक्रॉस स्थित अग्रणी बैंक कार्यालय के समक्ष धरना दिया व प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों की प्रमुख मांगों में वेतन बढ़ोतरी, पांच दिवसीय बैंकिंग, विशेष भत्ते का मूल वेतन में समायोजन, पेंशन तथा परिवार पेंशन में सुधार, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले लाभ पर आयकर की समाप्ति, बैंक में निर्धारित कार्य अवधि का सख्ती से अनुपालन, अवकाश बैंक को शुरू किया जाना तथा ठेके/कमीशन पर कार्य कर रहे लोगों को समान वेतन देने की मांगें शामिल है.
हड़ताल से शहर में एसबीआइ की बाजार शाखा, कृषि विकास शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक की शाखाओं में ताला बंद रहा. कई ग्राहकों को हड़ताल की वजह से निराश लौटना पड़ा.
बैंक कर्मचारियों ने शहर में रैली भी निकाली. यूनियन के जिलाध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डुमरा मुख्य शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. धरना व प्रदर्शन में दिनेश चंद्र द्विवेदी, यूनियन के सचिव संजीव कुमार, सरोज कुमार सिंह, राहुल कुमार, देवेंद्र उपाध्याय, राजेश कुमार, सुमन कुमार, समीर शेखर, संजीव शुक्ला, मनीष नारायण, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, दिनेश राय, अनिल कुमार, दीपक कुमार, विनीत कुमार, केशव कुमार, अनवर अली, श्रवण कुमार, सुजीत कुमार, पल्लवी कुमारी, पल्लवी प्रिया, निशी कुमारी झा, आशीष कुमार, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार, कपिलदेव पासवान, दीपक कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें