सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के सेरहा पोखर के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव निवासी सोनेलाल महतो के 35 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रुप में की गयी है. गांव में […]
सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के सेरहा पोखर के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव निवासी सोनेलाल महतो के 35 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रुप में की गयी है. गांव में ही उसकी किनारे की दुकान है.
वह भुतही बाजार से किराना की सामग्री व मोहनपुर गैस गोदाम से गैस सिलेंडर लेकर साइकिल से घर जा रहा था. दिन के लगभग 12.40 बजे दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया तथा नजदीक से पीठ में गोली मार दी, जो सीने को छेदते हुए निकल गयी. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.
सूचना मिलने पर सुरसंड पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर फारूक हुसैन, बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष राकेश रंजन, दारोगा मनोज कुमार, एएसआइ रंजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार राय, बबलू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दिन के 10 बजे साइकिल पर सवार होकर घर से
निकला था. मोहनपुर गैस गोदाम से गैस सिलेंडर लेने के बाद वह भुतही बाजार पहुंचकर 10 किलोग्राम प्याज लोड किया और घर की ओर चल दिया. इसी क्रम में चिरैया गांव स्थित सेरहा पोखर के पास पहुंचने पर बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया तथा गोली मार दी. घटना के पीछे मृतक के भाई ननु महतो की हत्या है.
मृतक के पिता का कहना है कि उक्त हत्या में पांचों आरोपित को आजीवन कारावास की सजा हुई है. सुलह को लेकर आरोपित के परिजन द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.