17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ से अधिक का कारोबार

विभिन्न प्रतिष्ठानों समेत आयुर्वेदिक केंद्रों में हुई भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना सीतामढ़ी : शुक्रवार से धनतेरस के साथ चार दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो गया. धनतेरस के दिन सफेद वस्तुओं के अलावा सोने-चांदी एवं बरतनों की खरीदारी का विशेष महत्व है, इसलिए आम दिनों की अपेक्षा शहर समेत जिले भर का बाजार सुबह से […]

विभिन्न प्रतिष्ठानों समेत आयुर्वेदिक केंद्रों में हुई भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना

सीतामढ़ी : शुक्रवार से धनतेरस के साथ चार दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो गया. धनतेरस के दिन सफेद वस्तुओं के अलावा सोने-चांदी एवं बरतनों की खरीदारी का विशेष महत्व है, इसलिए आम दिनों की अपेक्षा शहर समेत जिले भर का बाजार सुबह से ही सज गया था.
ज्वेलरी, बरतन व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में सुबह से ही खरीदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके अलावा शहर समेत जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न शॉपिंग मॉल समेत अन्य कपड़ा एवं रेडीमेड की दुकानों में कपड़ों की खरीदारी के लिए सभी उम्र वर्ग के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती गई.
शाम होते-होते धनतेरस की खरीदारी के लिए शहर की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा, जिसके कारण शहर का चप्पा-चप्पा जाम की चपेट में आ गया. जिधर तक नजर जा रही थी, जनसैलाब नजर आ रहा था. धनतेरस पर नये झाड़ू की खरीदारी कर उसकी पूजा करने की परंपरा रही है, इसलिए हरएक महिला एवं पुरष खरीदारों के हाथ में झाड़ू नजर आ रहा था.
1.85 लाख मूल्य की बिकी टीवी : शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी गुलजार रहा. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में जमकर बिक्री हुई. शहर के सबसे बड़े शो-रूम आदित्य विजन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्रियों के कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में टीवी, वॉशिंग मशीन व फ्रिज समेत अन्य छोटे-छोटे सामग्रियों की जमकर बिक्री हुई. आदित्य विजन के संचालक ने बताया कि वहां से कई ग्राहकों ने एक लाख से अधिक मूल्य के टीवी की खरीदारी की.
वहां सबसे मंहगा 1.85 हजार रुपये मूल्य के टीवी की बिक्री हुई. नगर के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों से भी यही जानकारी मिली कि कई ग्राहकों द्वारा एक लाख से अधिक मूल्य की टीवी की खरीदारी की गई. वॉशिंग मशीन व फ्रिज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की भी जमकर बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें