सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के एनएच-77 स्थित सिंगरहिया पुल के समीप शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में महिला समेत सात लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
Advertisement
सोनबरसा में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के एनएच-77 स्थित सिंगरहिया पुल के समीप शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में महिला समेत सात लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा निवासी जंगली राउत के 32 वर्षीय […]
मृतक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा निवासी जंगली राउत के 32 वर्षीय पुत्र रवींद्र राउत के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने जवानों के सहयोग से बुरी तरह जख्मी रवींद्र के अलावा पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी नरेश महतो, नेपाल के सर्लाही जिले के भेल्दी गाविस वार्ड नंबर-8 निवासी रामनंदन राउत की पत्नी संगीता कुमारी, लाला मेस्तर, पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा जलालपुर निवासी संजय कुमार की पत्नी किरण देवी, भतीजी किरण कुमारी(14) पिता रंजीत राय एवं सुरसंड थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के वार्ड नंबर-12 निवासी अमिताभ बच्चन को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां रवींद्र को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं प्राथमिक उपचार के बाद किरण देवी व किरण कुमारी को छोड़कर बाकी सभी जख्मी लोगों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, अलग-अलग बाइक (बीआर 30यू 8597 व बिना नंबर प्लेट के) पर सवार सभी लोग सीतामढ़ी से सोनबरसा की ओर जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement