बेलसंड : रुपौली पंचायत के सौली गांव में सोमवार की देर रात प्रमोद साह के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया. घर में बंधी भैंस भी अगलगी में झुलस गयी. ग्रामीणों के प्रयास से भैंस को निकाल लिया गया. अब भैंस का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11 बजे घरवालों की आग की तपिश से नींद खुली.
तब तक आग घर के चारो तरफ फैल चुकी थी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक देर हो चुकी थी और प्रमोद साह का काफी नुकसान हो चुका था. बता दें कि पीड़ित प्रमोद साह भूमिहीन है. वह बाहर रहकर मजदूरी करता है. पत्नी बबीता देवी घर पर हकर गांव में मजदूरी करके परिवार चलाने में सहयोग करती हैं. अलाव के कारण घर में आग लगने की सूचना है.