सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजीव नट व करण नट के रुप में की गयी है, जो पटना नगर के सचिवालय थाना अंतर्गत चितकोहरा का रहनेवाला है. तलाशी के क्रम में चाकू व खून लगा डंडा बरामद किया गया है.
Advertisement
स्कॉर्पियो सवार दो बदमाशों को पुिलस ने पकड़ा, तीन फरार
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजीव नट व करण नट के रुप में की गयी है, जो पटना नगर के सचिवालय थाना अंतर्गत चितकोहरा का रहनेवाला है. तलाशी के क्रम में चाकू व खून लगा डंडा […]
पुलिस का पीछा करते देख भागने के क्रम में स्कॉर्पियो नगर के शंकर चौक स्थित शिव मंदिर में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद स्कॉर्पियो (बीआर 10पी 8319) में सवार इन बदमाशों के तीन अन्य सहयोगी भागने में सफल हो गया. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रभात रंजन सक्सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश किस्म के लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना पर तत्काल गश्ती टीम को अलर्ट करते हुए वह स्वयं पुलिस बल के साथ बरियारपुर फोरलेन की ओर रवाना हुए. बरियारपुर चौक के पास पहुंचने पर स्कॉर्पियो लेकर चालक तेजी से शहर की ओर निकल गया. पुलिस टीम भी उसके पीछे लग गयी.
पुलिस का पीछा करते देख बदमाशों की स्कॉर्पियो नगर के शंकर चौक स्थित शिव मंदिर में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. लगभग दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दोनों बदमाश को स्कॉर्पियो से दबोच लिया गया, जबकि उसके तीन सहयोगी भाग निकला. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने भागने वाले साथियों की पहचान चितकोहरा निवासी गब्बर नट, मिथुन नट व भोली नट के रुप में की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement