सीतामढ़ी/सुप्पी :जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मलाही टोला के पास सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने डुमरा एसडीओ कोर्ट में 107 में गवाही दर्ज कराने निकले अख्ता गांव निवासी एजाज खान (24) (पिता स्व हसीब खान) एवं सलमान खान (20) (असगर खान) की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों की हत्या के बाद अपराधियों ने मुन्ना खान की पत्नी शाहजहां खानम (40) को गोलियों से छलनी कर दिया. तीनों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी.
इस क्रम में जेल में बंद रुस्तम खान के घर पर भी फायरिंग की गयी. सूचना मिलने पर एसपी अनिल कुमार, एएसपी ऑपरेशन विजय शंकर सिंह, सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा व सुप्पी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. तनाव की आशंका को लेकर बैरगनिया, मेजरगंज, रीगा व सहियारा थाने की पुलिस को भी वज्र वाहन के साथ घटनास्थल पर बुला लिया गया.
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. वहीं हत्या के तत्काल बाद छापेमारी कर अलाउद्दीन खान, शाहिद खां, ऐलम खां, जलालुद्दीन खां, शहाबुद्दीन खां, मुन्ना खां, शरीक खां, ग्यासुद्दीन खां, मार्शल खां समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है. अलाउद्दीन खान के घर से हत्या में इस्तेमाल की गयी स्कॉर्पियो (बीआर 30पी 2817), दोनाली बंदूक, हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, लाइसेंसी राइफल, 18 कारतूस बरामद किया गया है.