सीतामढ़ी/बथनाहा :स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार की देर रात करीब 30 वर्षीय मो अरशद नामक युवक की बैट व लोहे के रॉड से पीटकर हत्या कर दी गयी. अरशद के चचेरे भाई मो अफजल द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में ग्रामीण मो नसीम, मो जावेद, मो अशरफ व स्थानीय वार्ड सदस्य अनीशा खातून को आरोपित किया गया है. आरोप लगाया गया है कि मो अशरफ अरशद को गुरुवार की देर शाम उसके घर से बुलाकर अपने घर ले गया.
वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद अशरफ, अनीशा खातून, मो नसीम व मो जावेदने मिलकर बैट व लोहे के रॉड से उसकी पिटाई कर दी और अचेतावस्था में छोड़कर फरार हो गया. शोर-शराबा के बाद अरशद के परिजन उसे अचेतावस्था में उठाकर अपने घर ले गये.
वहां मुखिया पति मो राजा समेत कई ग्रामीणों ने उसकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. काफी देर बाद जब अरशद को होश नहीं आया, तब परिजनों ने इलाज के लिए उसे आधी रात को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुखिया पति द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही अरशद के चचेरे भाई अफजल के बयान के आधार पर वार्ड सदस्य अनीशा खातून समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, शुक्रवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, परिजनों तथा स्थानीय मुखियापति समेत अन्य ग्रामीणों केÂ बाकी पेज 15 पर