सीतामढ़ी/मेजरगंज : जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव में शुक्रवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा. गांव के अधिकांश लोग उस समय सो ही रहे थे. समय कोई पांच बज रहा था. जब तक लोग जगकर, घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक दो व्यक्ति सड़क पर तड़प रहा था. दोनों के पैर में गोली लगी थी. जबकि एक अन्य का सर फट गया था.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल स्थानीय नरेंद्र मंडल तथा मंटू कुमार उर्फ भुनटुन कुमार का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराये जाने के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं तीसरे घायल राहुल कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया.
घटना की सूचना पाकर डुमरी कला पहुंचे रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव तथा सुप्पी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटना की जांच पड़ताल की. इस घटना में शामिल अपराधी अजय सिंह का नाम सामने आने पर पुलिस अधिकारियों ने सशस्त्र बल के साथ करीब दो घंटे तक उसके संभावित ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, परंतु सफलता नहीं मिली. इंस्पेक्टर ने बताया कि जानकारी मिली है कि अजय सिंह के भी पैर में गोली लगी है, परंतु वह फरार है.
कई मामले में न्यायालय से उस पर वारंट निर्गत है. पुलिस ने अजय सिंह के भाई संजय सिंह तथा तीसरे घायल व्यक्ति राहुल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दर्जन गोली चली है. परंतु घटनास्थल से पुलिस को एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ. घटना वर्चस्व की लड़ाई का बताया जा रहा है. इसमें दूसरा गुट पूर्व प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह का बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ डॉ कुमार धीरेंद्र ने की है.
सदर एसडीपीओ ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. बताया जा रहा है कि पूर्व से हीं दोनों के बीच जंग छिड़ी है. अजय हत्या, लूट, रंगदारी, ऑर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों का वांछित है.