13 तक लगातार अच्छी बारिश की संभावना
Advertisement
कीचड़ व जलजमाव से बढ़ी परेशानी
13 तक लगातार अच्छी बारिश की संभावना सीतामढ़ी : मॉनसून की बारिश ने सोमवार से रफ्तार पकड़ ली है. बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. इससे किसानों में खुशी है. हालांकि, खेतों में अभी बारिश का पानी जमा नहीं हुआ है, जिससे किसान तेजी से धनरोपनी का काम शुरू करा सके. जगह-जगह किसान […]
सीतामढ़ी : मॉनसून की बारिश ने सोमवार से रफ्तार पकड़ ली है. बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. इससे किसानों में खुशी है. हालांकि, खेतों में अभी बारिश का पानी जमा नहीं हुआ है, जिससे किसान तेजी से धनरोपनी का काम शुरू करा सके. जगह-जगह किसान बारिश की फुहारों के बीच धान की नर्सरी वाले खेतों में बिचड़ा उखाड़ते दिखे. कई खेतों में किसान हल चलाते दिखे तो कई खेतों में ट्रैक्टर से खेतों को तैयार करते दिखे.
सोमवार व मंगलवार को बथनाहा, सोनबरसा, सुरसंड, परिहार, पुपरी, बाजपट्टी, नानपुर, बोखड़ा आदि प्रखंड क्षेत्रों में अभी उम्मीद से काफी कम बारिश हुई है. इन इलाकों के अपेक्षा रीगा, परसौनी, बेलसंड, मेजरगंज, रुन्नीसैदपुर, बैरगनिया, सुप्पी व डुमरा प्रखंड क्षेत्रों में थोड़ी अधिक बारिश जरूर हुई है.
शहर में जगह-जगह जलजमाव से परेशानी
हल्की बारिश में ही शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति अभी से उत्पन्न हो गई है. रघुनाथपुरी के लोगों के समक्ष अभी से जलभराव से परेशानियों का दौर शुरू हो चुका है. रघुनाथपुरी के कई घरों में दो दिनों की हल्की बारिश में ही पानी घुस चुका है.
प्रताप नगर मोहल्ला का हाल भी कुछ रघुनाथपुरी जैसा ही है. सरकारी बस पड़ाव, पुरानी बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड रीगा रोड बस पड़ाव व चकमहिला बस पड़ाव पर जल जमाव व कीचड़ से यात्रियों की परेशानी शुरू हो चुकी है. शहर के मुख्य मार्ग में कई जगहों पर जर्जर सड़क पर जल भराव से भी लोगों की परेशानी शुरू हो चुकी है.
एनएच-104 पर बाइक सवार दुर्घटना के शिकारशहर से निकल कर बथनाह, सुरसंड व परिहार प्रखंड समेत नेपाल को जोड़ने वाली एनएच-104 की स्थिति और बदतर हो गई है. सांसद आदर्श ग्राम बरियारपुर में किसान कॉलेज व सुंदरी रामावतार उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय के समीप सड़क पर तीन से पांच फुट तक जगह-जगह बने गड्ढ़ों में पानी भरने से वाहन चालकों की मुसीबतें बढ़ गई है.
सड़कों पर बने खतरनाक गड्ढ़ा में पानी भरने और वाहन चालकों को गड्ढ़ा समझ में नहीं आने के चलते दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को भी कई बाइक सवार गड्ढ़ों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement