29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चिकित्सक प्रतिनियुक्त

सुप्पी प्रखंड के छौरहियां सेंटर का मामला आयुष चिकित्सक डॉ आनंद प्रत्येक सोमवार को देंगे अपनी सेवा सात जून के अंक में प्रभात खबर ने छापी थी बदहाली की खबर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री तक को भेजा है हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीतामढ़ी : जिले के सुप्पी प्रखंड की कोठिया राय पंचायत अंतर्गत छौरहियां गांव स्थित हेल्थ एंड […]

सुप्पी प्रखंड के छौरहियां सेंटर का मामला

आयुष चिकित्सक डॉ आनंद प्रत्येक सोमवार को देंगे अपनी सेवा
सात जून के अंक में प्रभात खबर ने छापी थी बदहाली की खबर
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री तक को भेजा है हस्ताक्षरयुक्त आवेदन
सीतामढ़ी : जिले के सुप्पी प्रखंड की कोठिया राय पंचायत अंतर्गत छौरहियां गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुप्पी के आयुष चिकित्सक डॉ आनंद किशोर सप्ताह में एक दिन सोमवार को वहां अपनी सेवा देंगे.
सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार ने छह जून 2019 को जारी आदेश में कहा है कि डॉ किशोर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, छौरहियां में अचूक वाह्य कक्ष में उपस्थित होकर समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेंगे.
मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीण सह पारा विधिक स्वयंसेवक उदय कुमार सिंह के अलावा विजय सिंह, रामेश्वर सिंह समेत कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को आवेदन भेजकर आयुष्मान भारत योजना द्वारा निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की थी.
इस संदंर्भ में प्रभात खबर ने अपने सात जून 2019 के अंक में ‘छौरहियां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तीन माह से लगा है ताला’ शीर्षक से खबर भी प्रकाशित की थी. प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, डीएम, सिविल सर्जन व पीएचसी प्रभारी को भेजे आवेदन में ग्रामीणों ने कहा था कि तीन माह पूर्व सांसद रमा देवी के कर-कमलों द्वारा उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद से हीं सेंटर पर ताला लगा है.
अधिकारियों पर भी टाल-मटोल करने का आरोप लगाया गया था. इधर सांसद रमा देवी इस मामले में गंभीर हुई. उन्होंने सिविल सर्जन को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके बाद तत्काल सेंटर पर उक्त चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जा सकी है. ग्रामीणों ने इसको लेकर सांसद को साधुवाद दिया है. साथ हीं सेंटर पर नियमित चिकित्सक के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को पदस्थापित किये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें