सीतामढ़ी : नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अब गर्भवती महिलाओं को सहजता के साथ मुफ्त में ब्लड मिल सकेगा. प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह व भोजपुरी फिल्म के नायक अवधेश मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ सिंह, अभिनेता श्री मिश्रा, मनीष झा समेत 25 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया.
डॉ सिंह ने कहा कि वैसी गर्भवती महिलाएं, जिन्हें खून की कमी बहुत ज्यादा होती है, उन्हें मुफ्त में ब्लड दिया जायेगा. इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं तक ब्लड की आसानी से पहुंच है. उन्होंने हॉस्पिटल की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को रक्तदान में भाग लेना चाहिए. कहा कि खून देने से कमजोरी नहीं होती है.
हर स्वस्थ व्यक्ति को खून देना चाहिए. रक्तदान महादान है. हॉस्पिटल के संचालक डॉ वरूण कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ सिंह की यह अनूठी पहल है, जो गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी. हर महीने की नौ तारीख को ब्लड देनेवाले डोनर ब्लड का डोनेट कर सकते हैं.
शिविर में उस समय मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान झलकी, जब डीएम द्वारा किये गये ओ पोजेटिव ब्लड जिले के परिहार प्रखंड के जीतन सिंह की पत्नी केवला देवी को चढ़ाया गया. केवला के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी. वहीं पति भी प्रफ्फुलित था. मौके पर डॉ श्वेता, मनीष कुमार, मनोज कुमार, ज्योति कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.