बथनाहा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-77 पर कमलदह गांव के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइक पर सवार अपराधियों ने बाइक से सीतामढ़ी से सोनबरसा जा रहे स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलड़ी गांव निवासी व चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो के पुत्र शिव कुमार से पिस्तौल के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिया. घटना […]
बथनाहा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-77 पर कमलदह गांव के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइक पर सवार अपराधियों ने बाइक से सीतामढ़ी से सोनबरसा जा रहे स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलड़ी गांव निवासी व चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो के पुत्र शिव कुमार से पिस्तौल के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिया.
घटना के बाद अपराधियों ने हड़बड़ाहट में अपनी एक बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया.
जानकारी के अनुसार, चावल व्यवसायी शिव कुमार अपने चाचा शुभलाल महतो के साथ बाइक से रुपया लेकर कमलदह के रास्ते घर लौट रहे थे. अपराधी व्यापारी का पीछा कर रहे थे. एमबीटीटी कॉलेज व कमलदह रैन जाने वाली सड़क के बीच अपराधियोंने ओवरटेक कर व्यापारी की बाइक को टक्कर मार दी.
बाइक जैसे ही गिरी, अपराधियों ने पिस्टल के बल पर व्यवसायी के हाथ से रुपयों से भरी थैली व बाइक की चाबी छीन कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.