सीतामढ़ी : शहर के व्यवसायियों को अपराधियों का खौफ सता रहा है. पिछले कुछ महीनों से शहर में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दवा कारोबारी की बस से खींचकर हत्या, दुकान पर फायरिंग, पेट्रोल पंप पर लूट, मंदिर के पुजारी को चाकू मारकर दानपेटी से कैश की लूट समेत अन्य घटनाओं ने सहमने पर मजबूर कर दिया है. शहर के मेन रोड स्थित मनोज सर्जिकल में अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना के बाद से दहशतजदा व्यवसायी वर्ग प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है.
उक्त घटना के बाद से शहर के प्राय: सभी छोटे-बड़े दुकानों में एक बैनर सहज हीं लोगों का ध्यान खींच रही है. अपनी पीड़ा प्रदर्शित करने के लिए दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर बैनर लगाकर पुलिस व प्रशासन हीं नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों से भी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. बैनर में व्यवसायियों ने कहा है कि ‘हम सीतामढ़ी के व्यवसायी अपराधियों से अपने जान-माल की सुरक्षा चाहते हैं.
कृपया सुरक्षा मुहैया करायें’ बैनर द्वारा अपनी आजीविका की मजबूरी व तड़प के साथ व्यवसायिक संगठन के अलावा अन्य संगठन तथा असंगठित व्यवसायियों ने भी पहली बार अपने दु:ख व दर्द को साझा किया है. सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स व सीतामढ़ी दवा विक्रेता संघ की देखरेख में अब तक लगभग तीन सौ से अधिक दुकानों के बाहर उक्त बैनर लगा है.
चैंबर के अध्यक्ष कैलाश हिसारिया, सचिव राजेश कुमार सुन्दरका, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, सदस्य आलोक कुमार, दवा संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव राजकुमार समेत कई संगठन के प्रतिनिधियों व व्यवसायियों ने प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है.