सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने जिले में चुस्त व दुरुस्त विधि-व्यवस्था को लेकर मंगलवार को छह पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें तीन दारोगा व तीन जमादार शामिल है. उक्त तबादले में सिर्फ नगर थाना में चार दारोगा व जमादार की पोस्टिंग की गयी है.
पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश तिवारी को पुलिस केंद्र से नगर थाना में कनीय अवर निरीक्षक के तौर पर पदस्थापित किया गया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार को सहियारा थाना से नगर थाना, राजदेव प्रसाद यादव को सोनबरसा थाना से नगर थाना, सहायक अवर निरीक्षक हीराकांत ईश्वर को सोनबरसा थाना से नगर थाना, राजकिशोर सिंह को मेजरगंज थाना से रून्नीसैदपुर थाना एवं विजय कुमार राम को रून्नीसैदपुर थाना से अपराध शाखा में पदस्थापित किया गया है.