20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने शीघ्र ही लक्ष्मणा नदी की सफाई व उसमें जल प्रवाह कराने का दिया भरोसा महायज्ञ में दूर-दूर से श्रद्धालुओं व साधु-संतों का आने का सिलसिला हुआ शुरू सीतामढ़ी : जिले के डुमरा प्रखंड अंतर्गत हरि छपरा-मुरादपुर स्थित प्रसिद्ध श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम (श्री मुठिया बाबा की कुटिया) में शुक्रवार से भव्य कलश […]

जिलाधिकारी ने शीघ्र ही लक्ष्मणा नदी की सफाई व उसमें जल प्रवाह कराने का दिया भरोसा

महायज्ञ में दूर-दूर से श्रद्धालुओं व साधु-संतों का आने का सिलसिला हुआ शुरू
सीतामढ़ी : जिले के डुमरा प्रखंड अंतर्गत हरि छपरा-मुरादपुर स्थित प्रसिद्ध श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम (श्री मुठिया बाबा की कुटिया) में शुक्रवार से भव्य कलश शोभा-यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ का शुभारंभ हो गया.
महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक सुनील कुमार के अलावा डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह व डीडीसी प्रभात कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संत रघुनाथ शरण महाराज ने पुष्पमाला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर आगत अतिथियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनय कुमार मिश्र ने किया.
विधायक, डीएम व डीडीसी ने कहा कि जिले के अधूरे कामों को शीघ्रता के साथ पूरा किया जाएगा. डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने लक्ष्मणा नदी की सफाई कराने के साथ ही जल्द ही उसमें जल प्रवाह कराने की पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया.
शिव पुराण व श्री राम-कथा का भी शुभारंभ : कलश शोभा-यात्रा मुठिया बाबा आश्रम से निकलकर मुरादपुर, बाजितपुर आदि गांवों का परिक्रमा करते हुए लक्ष्मणा नदी से जल भरकर पुन: श्री सीताराम नाम के जयकारे के साथ मुठिया बाबा के आश्रम स्थित यज्ञ स्थल पहुंची, जहां विधि-विधान के साथ आगे का कार्यक्रम शुरू किया गया.
कलश यात्रा के दौरान श्री राम व सीता समेत अन्य देवी-देवताओं के रूप धरे बच्चे श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे थे. कलश शोभा-यात्रा में किशोरी शरण मधुकर जी, छोटेलाल महाराज, नारायण दास, सिया बल्लभ शरण, भगवान दास, माधव दास व रामसेवक दास समेत दर्जनों साधु-संत व आम श्रद्धालु शामिल हुए. पहले दिन से ही रामलीला, शिव पुराण कथा, श्री राम-कथा, श्री राम नाम नित्य नाम जाप सम्मेलन, संगीतमय श्री रामचरित मानस नवाह परायण पाठ व रामार्चा महायज्ञ का शुभारंभ हो गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel