गुरुवार की रात से ही टैंकर से हो रहा है
पेट्रोल का रिसाव हो सकती है दुर्घटना
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर गुरुवार की देर रात 12 बजे से खड़ी डीजल व पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के टैंकर से लगातार पेट्रोल का रिसाव हो रहा है. तकरीबन 17 घंटे से मालगाड़ी के एक दर्जन से अधिक टैंकर से हो रहे रिसाव को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह अंजान बना हुआ है.
रेल प्रशासन की यह लापरवाही एक बड़े हादसे की ओर संकेत दे रही है. कारण है कि स्थानीय रेलवे स्टेशन से उत्तर श्रीकृष्णनगर, बसवरिया व कमला गार्डन समेत कई मोहल्ला के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. कम दूरी के कारण स्कूली बच्चे भी आते-जाते रहते है.
ऐसे में सिगरेट व बीड़ी समेत किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ के कारण चारों ओर तबाही का मंजर होगा. जिसका जिम्मेदार सिर्फ व सिर्फ रेल प्रशासन होगा. इससे पूर्व भी इस तरह की अनियमितता को प्रभात खबर प्रकाशित कर चुका है. कुछ दिन तक चौकसी के बाद पुन: स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है. ज्ञात हो कि बरौनी से डीजल व पेट्रोल से भरी ट्रेन की डब्बा रक्सौल तक जाता हैं.
बोले स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक स्टेशन मदन प्रसाद ने कहा कि प्लेटफार्म पर आने वाली हर ट्रेन की जांच करने की जिम्मेवारी आरपीएफ पुलिस की होती हैं. रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है. माल व डीजल ट्रेन की हर डिब्बे की जांच कर वरीय अधिकारियों को सूचित करने की जिम्मेवारी आरपीएफ पुलिस की होती हैं.
जो हर डिब्बे के पास जाकर उसकी बारीकी से जांच करते हैं. ताकि किसी टैंकर के मेन गेट का कुनडी खुले होने या लीकेज का जानकारी हो सके. एक सप्ताह में एक से चार मालगाड़ी स्टेशन पर आती हैं. एक डब्बे टैंकर मे करीब 5 हजार लीटर तक डीजल व पेट्रोल रहता जैसे अति ज्वलनशील तेल रहता है. जिसके कारण उसकी सुरक्षा व्यवस्था महत्वपूर्ण रहती हैं.