सुरसंड के राधाउर गांव में हो रही थी सभा, बुलानी पड़ गयी पुलिस
Advertisement
हंगामे की भेंट चढ़ गयी सेविका चयन को आयोजित आमसभा
सुरसंड के राधाउर गांव में हो रही थी सभा, बुलानी पड़ गयी पुलिस सुरसंड : सेविका-सहायिका चयन को लेकर सोमवार को थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में आयोजित आम सभा हंगामे की भेंट चढ़ गया. नतीजतन आम सभा स्थगित करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाउर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में नवसृजित केंद्र पर […]
सुरसंड : सेविका-सहायिका चयन को लेकर सोमवार को थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में आयोजित आम सभा हंगामे की भेंट चढ़ गया. नतीजतन आम सभा स्थगित करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाउर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में नवसृजित केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन को लेकर उक्त वार्ड के सदस्य उमा तिवारी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया था.
किंतु चयन प्रक्रिया प्रारंभ होते ही अभ्यर्थी रुमा कुमारी के परिजनों ने चयन में धांधली होने का आरोप लगाते हुये आम सभा स्थगित करने पर अड़ गये. मेधा सूची में दूसरे स्थान पर रही अभ्यर्थी रुमा कुमारी के परिजनों का आरोप था कि पहले स्थान पर रही रिंकी कुमारी का नाम शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व आवेदन में अलग-अलग है. साथ ही आवेदन के समय उसका नाम मैपिंग पंजी में भी नहीं था.
आरोप लगाया कि डीपीओ के निर्देश पर उसका नाम मैपिंग पंजी में बाद में जोड़ा गया. वहीं रिंकी कुमारी द्वारा बताया गया घर उसके पति व ससुर के नाम से नहीं है. रुमा कुमारी के परिजनों का कहना था कि उनके द्वारा डीएम, एसडीओ, पुपरी व डीपीओ समेत अन्य अधिकारियों को भी इसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है. परिजनों ने बताया कि निवर्तमान पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी ने भी अपने रिपोर्ट में उक्त कथित घर को खंडहर बताते हुए फोटोग्राफी कर वहां किसी के भी रहने की पुष्टि नहीं की थी.
बता दें कि गत सोमवार को भी चयन के लिये आयोजित आमसभा हंगामे की भेंट चढ़ गया था. हंगामा होते देख चयन करने पहुंची पर्यवेक्षिका ज्योति शिखा ने चयन स्थगित करते हुये वहां से यह कहते हुये खिसक गयी की अब इस विवाद का निपटारा वरीय पदाधिकारियों की जायेगी. मौके पर पुलिस बल के साथ सअनि प्रदीप पासवान, मुखिया सुजीत कुमार तिवारी, सरपंच नवीन कुमार तिवारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement