9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं ने नदियों व तालाबों में लगायी आस्था की डुबकी

सीतामढ़ी : सोमवार को जिलेभर में मकर संक्रांति त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस पावन अवसर पर सुबह से हजारों श्रद्धालु विभिन्न नदियों एवं तालाबों में आस्था की डुबकी लगाकर ईश्वर से परिवार की सुख-शांति के लिए कामना की. वहीं, जिले भर के शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा. […]

सीतामढ़ी : सोमवार को जिलेभर में मकर संक्रांति त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस पावन अवसर पर सुबह से हजारों श्रद्धालु विभिन्न नदियों एवं तालाबों में आस्था की डुबकी लगाकर ईश्वर से परिवार की सुख-शांति के लिए कामना की. वहीं, जिले भर के शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा. यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही नदियों एवं तालाबों में स्नान एवं दान-पुण्य करने की होड़ मची रही.

भगवान सूर्य को अर्ध देने की परंपरा निभायी गयी. अवसर पर जिले के हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद ब्राह्मण भोजन के साथ ही तिल व गुड़ से बने अन्य व्यंजनों का दान किया. जगह-जगह खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया. पंडितों से मिली जानकारी के अनुसार मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन से सूर्यदेव अपनी दिशा बदल कर दक्षिण से उत्तरायण हो जाते हैं. इस दिन पवित्र गंगा समेत विभिन्न नदियों एवं तालाबों में 33 करोड़ देवी-देवता स्नान करने आते हैं,

इसलिए इस दिन नदियों एवं तालाबों में स्नान कर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति के दिन से सभी तरह के मांगलिक आयोजनों एवं यज्ञ-हवन समेत अन्य सभी प्रकार के शुभ कर्मों की शुरुआत हो जाती है. यह भी मान्यता है कि मकर संक्रांति तक रबी फसलों की बुआई हो जाती है और किसानों के घर खरीफ फसलें आ जाते हैं. इस खुशी में किसानों द्वारा स्नानादि करने के बाद खिचड़ी तथा तिल एवं गुड़ से बने मिष्ठानों का दान तथा ब्राह्मण भोजन कराने की परंपरा है.

आसमान में जम कर हुई पतंगबाजियां : मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजियां करने की भी परंपरा रही है. जिले में भी बच्चों एवं युवाओं द्वारा पतंगबाजियां की गयी. घरों की छतों पर सभी उम्र वर्ग के लोग जम कर पतंगबाजी करते दिखे. बच्चे अपने-अपने पसंद के एक से बढ़ कर एक पतंगों की खरीदारी की तथा पतंग उड़ाकर खुशियां मनायी. इस अवसर पर पतंगों की जम कर बिक्री हुई.
खिचड़ी भोज का आयोजन
सीतामढ़ी. शहर के जानकी स्थान स्थित वैदेही सरोवर में स्थानीय अभिषेक मिश्रा शिशु द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटु ने लोगों के बीच खिचड़ी वितरण कर किया. श्री पिंटु ने आयोजक शिशु मिश्रा को इस नेक कार्य को लेकर धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है. वहीं, श्री शिशु ने पूर्व मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में पूर्व सभापति सुवंश राय के अलावा रंजन मंडल, राहुल देव, मुकेश मंडल, रंजीत सर्राफ , गुड्डू, बबलू मिश्रा, दीपक पाल, मनमोहन कौशिक व सुनिल कुमार समेत अन्य की सराहनीय भागीदारी रही. मौके पर पशुपति मंडल, प्रमोद सिंह, देवनारायण मंडल, बैजनाथ मंडल, रघुवीर प्रसाद, गुलाब मंडल व योगी साह समेत अन्य शामिल थे. इधर, जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित सीमरा चौक, हनुमान मंदिर पर रविवार को खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया.
इस भोज में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दी गयी सामग्री से खिचड़ी बनायी गयी. इसमें पूरे सीमरा गांव समेत अन्य लोगों के बीच खिचड़ी सर्व किया गया. कार्यक्रम में मुकेश यादव, मनोज चौधरी, विक्की चौधरी, विमलेश यादव, जयनंदन यादव, चमन चौधरी, राकेश यादव, दीना मंडल व दीपल राय समेत अन्य ने सराहनीय योगदान दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel