बिंद (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड स्थित मॉडल स्कूल के प्रांगण में बिहार सरकार द्वारा आयोजित स्टूडेंट क्रेडिट योजना का शिविर लगाया गया. शिविर की अध्यक्षता उपसमाहर्ता नालंदा रामबाबू के द्वारा की गयी. शिविर में आये हुए बच्चों को डीआरसीसी सुनील कुमार एवं राहुल राज ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया.
उन्होंने बताया कि सामान्य शिक्षा ग्रहण करने के बाद बहुत ऐसे छात्र होते हैं जो आर्थिक तंग के कारण प्रतिभा रहते उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं. वहां मौजूद 12 छात्रों ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी लेकर आवेदन भरा जबकि दो छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया. बाकी सभी छात्रों का डॉक्यूमेंट पूरा नहीं होने के कारण फार्म जमा नहीं कर सके. इस मौके पर सीआरसीसी रविकांत गुप्ता, बीआरसीसी बीरेश कुमार, अमरेंद्र कुमार रहे.