30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर किया तलब

शेखपुरा : नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशन के बाद शुरू राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों इस मामले में दावा आपत्ति की सुनवाई को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जिला स्तरीय स्पेशल टीम द्वारा जांच की कार्यवाही अभी पूरी हुई है कि इसी मामले में उच्च न्यायालय […]

शेखपुरा : नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशन के बाद शुरू राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों इस मामले में दावा आपत्ति की सुनवाई को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जिला स्तरीय स्पेशल टीम द्वारा जांच की कार्यवाही अभी पूरी हुई है कि इसी मामले में उच्च न्यायालय ने शेखपुरा के जिलाधिकारी से लेकर बीडीओ तक के संबंधित अधिकारियों को तलब किया है. इसकी जानकारी देते हुए इंदाय मुहल्ले के पक्षकार रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक परिवाद दायर कर प्रशासनिक अधिकारियों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई गई थी

3 अप्रैल को दायर किए गए परिवाद को उच्च न्यायालय ने 6 अप्रैल को स्वीकार किया गया.इसके बाद सोमवार 10 अप्रैल को इस मामले में पहली सुनवाई करते हुए शेखपुरा के जिलाधिकारी से लेकर बीडियो तक के संबंधित अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ तलब किया है.रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में उच्च न्यायालय के अंदर दायर परिवार में वार्ड नंबर 18 के मतदाता सूची से 84 लोगों का नाम फर्जी तरीके से डिलीट कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम के अलावे एसडीएम शेखपुरा बीडीओ एवं नगर कार्यपालक अधिकारी को पार्टी बनाया गया था.

इस मामले में उच्च न्यायालय ने इन सभी अधिकारियों को 13 अप्रैल के दिन न्यायालय में सशरीर उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा है. ज्ञात हो कि शहर के इंदाय मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 18 के मतदाता सूची प्रकाशन में अपने गड़वडी को लेकर पिछले दिनों संबंधित मतदाताओं का शपथ पत्र के साथ तीन सदस्य जांच अधिकारियों के समक्ष टीआई परेड कराया गया था.
इस दौरान 63 लोग उपस्थित होकर अपना पक्ष रखकर वार्ड 18 में ही अपना नाम रखने का सपथ दाखिल किया था. अपर समाहर्ता जवाहर प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में डीडीसी निरंजन कुमार झा, वरीय उपसमाहर्ता ज्ञानप्रकाश जांच कमेटी में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें