पहल. सात निश्चयों का जिक्र करते हुए राज्य सरकार के प्रयास की सराहना
Advertisement
पर्यटन केंद्रों से जुड़ेगा विष्णु धाम
पहल. सात निश्चयों का जिक्र करते हुए राज्य सरकार के प्रयास की सराहना राज्य की पर्यटन मंत्री पहुंची विष्णुधाम बरबीघा : भारत की सबसे बड़ी पूंजी जाने वाली विष्णु प्रतिमा अद्वितीय और अनुपम है. इसके ऊपर धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा निर्माणाधीन तिरुपति बालाजी के स्वरुप वाला मंदिर निश्चय ही एक प्रशंसनीय प्रयास है. राज्य […]
राज्य की पर्यटन मंत्री पहुंची विष्णुधाम
बरबीघा : भारत की सबसे बड़ी पूंजी जाने वाली विष्णु प्रतिमा अद्वितीय और अनुपम है. इसके ऊपर धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा निर्माणाधीन तिरुपति बालाजी के स्वरुप वाला मंदिर निश्चय ही एक प्रशंसनीय प्रयास है. राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी पर्यटन केंद्रों को जोड़ने वाली पंचवर्षीय सड़क योजना के तहत स्थानीय सामस विष्णु धाम को भी अवश्य जोड़ा जायेगा. उक्त घोषणा स्थानीय विष्णु धाम के दर्शन के लिए पहुंचने वाली राज्य पर्यटन मंत्री अनिता कुमारी ने रविवार को सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में सामस विष्णु धाम में कहीं. अनिता कुमारी ने राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं क्रेडिट कार्ड योजना,
मासिक बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को दिए जाने वाले 35 फीसदी आरक्षण,पंचायती राज चुनाव में दिया जाने वाला 50 फीसदी महिलाओं का आरक्षण,हर घर बिजली और नल का जल तथा शराबबंदी के साथ सात निश्चय का जिक्र करते हुए राज्य सरकार के सार्थक प्रयास की सराहना की. अनिता कुमारी ने राजकीय स्तर पर मंदिर परिसर में उत्कृष्ट मेला आयोजन में सहयोग का भी आश्वासन दिया. विशाल विष्णु प्रतिमा के दर्शन के उपरांत न्यास परिषद के अध्यक्ष डाॅ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया गया. भगवान विष्णु की समृति चिन्ह देकर अनिता कुमारी का स्वागत किया गया.
मौके पर परिषद के सचिव अरविंद मानव, जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला कुमारी, राजद जिलाध्यक्ष साधु शरण सिंह, राजद नेता शंभू यादव, जदयू जिला अध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद, जदयू राज्य कार्यसमिति सदस्य उमेश पटेल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जदयू जिला उपाध्यक्ष सतीश विद्यार्थी, केवटी पंचायत के मुखिया पंकज कुमार, अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ. भवेश चंद्र पांडे, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दामोदर वर्मा, समाजवादी नेता अजय चौहान, रामाशीष चौहान आदि लोग भी मौजूद थे. अनिता कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं के प्रशिक्षक और भजन प्रस्तुत करने वाले प्रभाकर त्रिवेदी की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की. प्रोफेसर डॉ. विपिन कुमार सिंह के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. जबकि मंच का संचालन पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement