छह संवेदकों पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करने का प्रस्ताव
Advertisement
सब्जी बाजार में बनेगा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स
छह संवेदकों पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करने का प्रस्ताव शेखपुरा : नगर परिषद ने शहर के विकास में एक और अध्याय जोड़ते हुए शहर के कटरा बाजार पर स्थित सब्जी मंडी में मार्केट कॉप्लेक्स का निर्माण करवायेगा. सोमवार को आयोजित सशक्त कमेटी की बैठक में मार्केटिंग कॉप्लेक्स समेत कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर सहमति […]
शेखपुरा : नगर परिषद ने शहर के विकास में एक और अध्याय जोड़ते हुए शहर के कटरा बाजार पर स्थित सब्जी मंडी में मार्केट कॉप्लेक्स का निर्माण करवायेगा. सोमवार को आयोजित सशक्त कमेटी की बैठक में मार्केटिंग कॉप्लेक्स समेत कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर सहमति बनायी गयी.
इस बैठक में कमेटी के द्वारा मार्केटिंग कॉप्लेक्स निर्माण के लिए नगर विकास विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. लेकिन अगर विभाग के द्वारा राशि उपलब्ध नहीं करायी जा सके. तब पीपीपी मोड के तहत यहां कंप्लेक्स का निर्माण कराये जाने का अहम फैसला लिया गया. बैठक के मौके पर सशक्त कमेटी के सदस्य गंगा कुमार यादव, मो. आलमगीर, अजय कुमार मंटू के अलावे मुख्य पार्षद पिंकी देवी कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार, सिटी मैनेजर अवधेश प्रसाद सिंह एवं प्रधान सहायक रंजीत कुमार भी मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि शहर के उत्तरी पश्चिमी छोर पर स्थित सुदासपुर पहाड़ी के समीप डंपिंग यार्ड निर्माण के लिए जिलाधिकारी के स्तर से प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.
इसके साथ ही शहर में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल की योजना में टेंडर लेकर निर्माण कार्य पर कुंडली मारकर बैठने वाले छह संवेदकों को डीवार करने की करवाई का निर्णय लिया गया. इस फैसले में वार्ड नं.05 के रामगुलाम कुमार, वार्ड 06 मंजुला देवी, वार्ड 09 के संतोष कुमार, वार्ड 16 के कमलेश कुमार,वार्ड 21के मनीष कुमार एवं वार्ड 13 के दिलीप चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही का निर्णय लिया गया.
बैठक में नगर कर्मियों को छठा वेतन का लाभ,दैनिक कर्मियों के मानदेय में एक हजार की बढ़ोतरी करते हुए छह हजार रुपये व चालक को सात हजार रुपये का मानदेय भुगतान पर फैसला लिया गया.
बैठक के दौरान गिरिहिंडा पहाड़ी पर महाशिवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले मेले की तैयारी में लाइट लगाने व पटेल मार्केट के पीछे वेंडिंग जोन विकसित करने की योजना का अनुमोदन प्राप्त करने के साथ-साथ बजट 2017 -18 के अनुमोदन की दिशा में भी निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement