तीन-तीन पंचायतों को स्वच्छ बनाने का टास्क
Advertisement
शराबबंदी और स्वच्छता के लिए रथ रवाना
तीन-तीन पंचायतों को स्वच्छ बनाने का टास्क शेखपुरा : जिले में पूर्ण शराबबंदी तथा नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. 28 फरवरी तक यह जागयकता रथ पंचायत और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करेगा. जिला साक्षरता समिति द्वारा […]
शेखपुरा : जिले में पूर्ण शराबबंदी तथा नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. 28 फरवरी तक यह जागयकता रथ पंचायत और ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करेगा.
जिला साक्षरता समिति द्वारा सोमवार को समाहरणालय को कला जत्था से सुसज्जित रथ रवाना किया. शिक्षा विभाग के साक्षरता डीपीओ ने इस जत्थे को रवाना किया. इस आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में कलाकार और कला प्रेमी मौजूद थे. बताया गया है कि कला जत्था के कलाकार ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को नृत्य, संगीत, गीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी तथा स्वच्छता के बारे में रोचक तरीके से लोगों को जानकारी देंगे.
बताया गया है कि पिछले साल से ही सरकार द्वारा राज्य में शराबबंदी घोषित करने के साथ ही यहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को शराब की बुराई बताने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने जिला को तीन माह के अंदर पूर्ण स्वच्छ जिला बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने चरणबद्ध कार्यक्रम तय किये हैं.
28 मार्च तक जिला के चार प्रखंड के तीन-तीन पंचायतों को स्वच्छ बनाने का टास्क निर्धारित किया है. इस स्वच्छता अभियान के तहत सभी घरों में शौचालय बनाने तथा खुले में शौच से छुटकारा दिलाना आवश्यक हैं. अभियान की तरह चलाये जा रहे इस कार्यक्रम को गति देने के लिए अब कलाकारों को भी जोड़ दिया गया है. कला जत्था के कलाकार खुले में शौच नहीं जाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement