शेखपुरा : अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शेखपुरा के बंगाली मोहल्ले में बसे लोगों से मिलने शुक्रवार की देर रात पहुंचे लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पुनर्वास की व्यवस्था के बगैर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में पीड़ितों के हित के लिए हमेशा मजबूती से खड़े रहेंगे. सांसद ने कहा कि इस मोहल्ले […]
शेखपुरा : अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शेखपुरा के बंगाली मोहल्ले में बसे लोगों से मिलने शुक्रवार की देर रात पहुंचे लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पुनर्वास की व्यवस्था के बगैर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में पीड़ितों के हित के लिए हमेशा मजबूती से खड़े रहेंगे. सांसद ने कहा कि इस मोहल्ले में रहने वाले सैकड़ों परिवारों के घरों को टूटने से बचाने तथा कोई अनहोनी घटना न घटे इसके लिए वे पूरी तरह प्रयासरत हैं. वहीं दो दिन पूर्व सांसद ने कहा था
क़ि बंगाली पर रहने वाले सैकड़ों परिवारों को किसी भी हाल में उजड़ने नही दिया जायेगा. गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने शेखपुरा जिला प्रशासन को जिले के 61 तालाबों तथा पैनो को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने का आदेश दिया है जिसमे बंगाली पोखर भी है.और अगर बंगाली पोखर को अतिक्रमणमुक्त कराया गया तो करीब 200 से अधिक घरों को ध्वस्त करना पड़ेगा.ऐसे में प्रतिदिन बंगाली पोखर ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना है.
इस मामले को लेकर जमुई के सांसद चिराग पासवान से स्थानीय लोगों ने जब अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही में भवनों को ध्वस्त करने से बचाने की गुहार लगाई थी. तब इसी दरमियान शुक्रवार को देर रात्रि सांसद जैसे ही बंगाली पोखर के पीड़ितों के बीच पहुंचे तब वहां बड़ी तादाद में महिला एवं पुरुष एकत्रित होकर सांसद से अपनी फरियाद रखने लगे. सांसद ने लोगों को अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर यथासंभव पीड़ितों के सहयोग करने का भरोसा जताया.इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर बरसते हुए कहा कि वर्षों से अपना घर बनाकर रह रहे लोगों को वहां से हटाने के लिए तो कदम बढ़ाया जा रहा है. परंतु घरों को तोड़ने से पहले पीड़ितों को पुनर्वास कराना तो सरकार की जिम्मेदारी है परंतु इस दिशा में सरकार का रवैया पूरी तरह उदासीन है.उन्होंने किसी भी स्थिति में लोगों के साथ खड़े रहने की बात कही.मौके पर सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह,पूर्व,जिलाध्यक्ष चन्दन यादव,प्रवक्ता राजकुमार पासवान,छात्र नेता ललित विजय उर्फ़ लल्लू,भाजपा नेता नवल किशोर पासवान,मनोज कुमार सिन्हा समेत एनडीए के अन्य नेताओं के अलावे स्थानीय लोगों में विजय पासवान,सोनी पासवान,कृष्ण पासवान,चुनमुन,रवि पासवान,समेत अन्य लोग मौजूद थे.