17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास पर चला बुलडोजर

आक्रोश. घर तोड़ने के मामले में आंदोलन करेंगे पीड़ित मामले को लेकर सीपीआइ ने खोला मोरचा शेखपुरा : चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेउंचा गांव में अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक अभियान के दौरान निर्मित इंदिरा आवास पर भी बुलडोजर चलाये जाने के मामले में सीपीआइ ने मोर्चा खोल दिया है.इस बाबत नेताओं ने आंदोलन का एलान किया […]

आक्रोश. घर तोड़ने के मामले में आंदोलन करेंगे पीड़ित

मामले को लेकर सीपीआइ ने खोला मोरचा
शेखपुरा : चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेउंचा गांव में अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक अभियान के दौरान निर्मित इंदिरा आवास पर भी बुलडोजर चलाये जाने के मामले में सीपीआइ ने मोर्चा खोल दिया है.इस बाबत नेताओं ने आंदोलन का एलान किया है. सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि एक तरफ सरकार ने जहां बेघर दलित महादलितों को तीन डिसमिल जमीन देने का वायदा किया था और सरकार जहां अब तक तीन डिसमिल जमीन देने में नाकाम साबित हुई.
वही इन सबके बीच जिन महादलितों व गरीबों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया उन्हें भी अब अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चला कर उन्हें तबाह किए जाने का काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बेउंचा गांव में अतिक्रमण के नाम पर जब इन गरीब लोगों के निर्मित इंदिरा आवास पर बुलडोजर चलाया जा रहा था तो ये गरीब अपने सामानों को घर से निकालने के लिए गिड़गिड़ाते रहे परंतु उनकी एक ना सुनी गई और उनके अनाज,बर्तनों समेत अन्य सामग्रियों को घर से निकालने का वक्त तक नहीं दिया गया और उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. उन्होंने आगामी 20 फरवरी को समाहरणालय के समक्ष पीड़ितों के साथ धरना दिये जाने की बात कही है.
फुटपाथ पर बिक रहे सामान को किया जब्त: शेखपुरा. शहर के मुख्य बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने को लेकर लगातार प्रशासनिक कदम उठाए जाने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में बुधवार को चलाये गये अभियान के दौरान एक बार फिर फुटपाथी दुकानदारों पर गाज गिरी और सड़क किनारे दुकान लगाकर कारोबार कर रहे कई कारोबारियों के सामानों को भी जप्त कर लिया गया. इस दौरान मुर्गा तथा मछली भी जब्त की गई तथा कई फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. बुधवार को एसडीएम सुबोध कुमार ,एसडीपीओ अमित शरण, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.। इस दौरान कई फुटपाथी दुकानों के सामानों को जप्त किया गया तथा करीब दर्जनभर फुटपाथियों पर जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी विगत कई दिनों से लगातार अभियान चलाये जाने का सिलसिला जारी है और इससे पहले भी कई फुटपाथियों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें