10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत को लेकर तैयारी तेज

शेखपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी पूरी ताकत लगा दी है. 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों के अधिक से अधिक मामले निबटाये जाने को लेकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस राष्ट्रीय […]

शेखपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी पूरी ताकत लगा दी है. 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों के अधिक से अधिक मामले निबटाये जाने को लेकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को लगा रखा है. इन सभी अधिकारी को अपने स्तर से लंबित मामलों के पक्षकारों को लोक अदालत में आने के लिए नोटिस करने को कह रखा हैे. मंगलवार को इन प्रखंड स्तरीय अधिकारियों तथा जिले के सभी मुखिया, सरपंच के साथ-साथ प्रमुख और जिला परिषद् सदस्यों की एक बैठक बुलायी गयी है.

जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस बैठक में सभी को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों को मामले सुलझाने के लिए लोक अदालत में आने का आग्रह करने को कहा जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा भी 12 दिसंबर के राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का प्रचार किया जा रहा है. प्राधिकार द्वारा सभी साधनों का प्रयोग कर इसका प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है. प्राधिकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों, दीवारों आदि पर पोस्टर-बैनर भी लगाया गया है.

जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने सभी अधिवक्ताओं को भी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों को सरल तथा सुगम न्याय दिलाने में मदद की लगातार अपील कर रहे हैं. उधर जिले के बैंकों द्वारा भी सभी ऋण धारकों को नोटिस कर 12 दिसंबर को मामला सुलझाने के लिए बुलाया गया है. इस लोक अदालत के लिए सभी बैंकों ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें