बरबीघा (शेखपुरा) : शनिवार की सुबह अपहरण मामले को लेकर हुए जयरामपुर थाने पर गुस्साये ग्रामीणों ने पथराव करने के मामले में तीन उपद्रवियों को जेल भेज दिया गया. जबकि 52 को नामजद एवं 500 लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में जयरामपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जिस तरह से ग्रामीणों ने थाने पर पथराव किया है उसे बख्शा नहीं जायेगा. इस मामले में 52 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है और पांच सौ लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है.
उपद्रव करने वाले हरभजन कुमार, राजीव कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में अन्य सभी अभियुक्त को गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. उपद्रवियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. तेउस गांव के सुनील राम के 18 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के 19 दिसंबर को अपने साथी सुभाष कुमार उर्फ कन्हैया के साथ घर से चार पहिया गाड़ी चलाने के वास्ते ले गया था.
खुद कन्हैया तो उसी शाम लौट गया लेकिन पीड़ित परिवार के पुत्र रंजन नहीं लौट सका तो उनके परिजनों द्वारा शनिवार को अपहरण की बात करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ग्रामीणों ने थाने पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया. इस मामले को लेकर पुलिस ने शनिवार की रात में कथित तौर पर अपह्त युवक को नवादा जिले के रोह थाने से बरामद कर लिया और युवक से पूछताछ कर रही है.
