27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजिस्ट्रेट की निगरानी में ताला टूटा

शेखपुरा : गत तीन माह से निलंबित प्रधानाध्यापक सुरेश चौधरी द्वारा जिले के अरियरी प्रखंड के ससबहना हाइस्कूल के वरीय शिक्षक पप्पू कुमार दास को न दिये जाने और प्रधानाध्यापक की मनमानी के चलते स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था का पटाक्षेप गुरुवार को स्कूल के कार्यालय का तोड़े जाने के बाद खत्म हो गया. इस संबंध […]

शेखपुरा : गत तीन माह से निलंबित प्रधानाध्यापक सुरेश चौधरी द्वारा जिले के अरियरी प्रखंड के ससबहना हाइस्कूल के वरीय शिक्षक पप्पू कुमार दास को न दिये जाने और प्रधानाध्यापक की मनमानी के चलते स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था का पटाक्षेप गुरुवार को स्कूल के कार्यालय का तोड़े जाने के बाद खत्म हो गया.

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर राम ने बताया कि स्कूल में पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में गड़बड़ी करने को लेकर गत तीन माह पूर्व डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा तत्कालीन प्रधानाध्यापक सुरेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर स्कूल के वरीय शिक्षक पप्पू दास को प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था, लेकिन अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन कर निलंबित प्रधानाध्यापक पद पर बरकरार थे.
ऐसी स्थिति में एसडीओ से मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर स्कूल के कार्यालय का ताला तुड़वाकर पप्पू दास को नये प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपने की मांग की गयी.
डीइओ ने बताया कि एसडीओ राकेश कुमार द्वारा डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सतीश कुमार सिंह को मजिस्ट्रेट के रूप में इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया. गुरुवार को मजिस्ट्रेट के रूप में डीपीओ सतीश कुमार सिंह कसार थाना पुलिस की सहायता से स्कूल के कार्यालय कक्ष और उसके अंदर रखे तीन अालमीरा का ताला तुड़वाकर नये प्रधानाध्यापक पप्पू दास को विद्यालय अभिलेख सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें