शेखपुरा : शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत चरुआवां गांव में आयोजित आजाद फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शेखपुरा की टीम को हराकर जमुई चैंपियन बनी. बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. फाइनल का मुकाबला मेजबान व शेखपुरा जिले के चरुआवां की टीम एवं जमुई के दिनकर नगर की टीम के बीच खेला गया.
Advertisement
फुटबॉल टूर्नामेंट में शेखपुरा को हराकर जमुई की टीम बनी चैंपियन
शेखपुरा : शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत चरुआवां गांव में आयोजित आजाद फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शेखपुरा की टीम को हराकर जमुई चैंपियन बनी. बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. फाइनल का मुकाबला मेजबान व शेखपुरा जिले के चरुआवां की टीम एवं जमुई के दिनकर नगर की टीम […]
फाइनल मुकाबले को लेकर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजद के राष्ट्रीय पर्षद सदस्य मोहम्मद वाहिद खान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की जमकर हौंसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
इस बीच जमुई की टीम ने एक गोल दागते हुए अपनी बढ़त बना ली और यह बढ़त अंतिम तक बनी रही. जिसके पश्चात विजेता टीम के कप्तान सरफराज को ट्रॉफी एवं 15 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं विजेता को भी ट्रॉफी के साथ साढ़े सात हजार का पुरस्कार दिया गया. मौके पर कौशलेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया मोहम्मद तनवीर, जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके मोहम्मद हेना, मोहम्मद महताब, पीयूष कुमार, प्रवीण सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement