शेखपुरा : नगर सभापति की कुर्सी के खेल में फर्जीवाड़े से लेकर पार्षदों से दुर्व्यवहार और जान मारने की धमकी का मामला आखिरकार बुधवार को थाना पहुंच गया. इस मामले में नगर पर्षद के वार्ड संख्या 02 पार्षद गौतम कुमार ने अनुसूचित थाने में आवेदन देकर कार्यपालक अधिकारी दिनेश दयाल लाल, राजद नेता शंभु यादव, सभापति कुमकुम भारती एवं कर्मियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एवं जालसाजी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Advertisement
पार्षदों से फर्जीवाड़े व धमकी का मामला थाना पहुंचा
शेखपुरा : नगर सभापति की कुर्सी के खेल में फर्जीवाड़े से लेकर पार्षदों से दुर्व्यवहार और जान मारने की धमकी का मामला आखिरकार बुधवार को थाना पहुंच गया. इस मामले में नगर पर्षद के वार्ड संख्या 02 पार्षद गौतम कुमार ने अनुसूचित थाने में आवेदन देकर कार्यपालक अधिकारी दिनेश दयाल लाल, राजद नेता शंभु यादव, […]
वहीं इस मामले में वार्ड संख्या 11 के पार्षद महेश कुमार ने टाउन थाने में इन्हीं अधिकारी, मुख्य पार्षद एवं राजद नेता पर जिंदा जला देने की धमकी देने और साजिश के तहत इस्तीफे का फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस्तीफा मंजूर करने की कार्रवाई का आरोप लगाया है.
दोनों पार्षदों के द्वारा उठाये गये कदम के बाद नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी, मुख्य पार्षद और राजद नेता के विरुद्ध कानूनी शिकंजा कसने के आसार बढ़ गये हैं. पार्षदों के द्वारा दिये गये आवेदनों के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
इस मामले को लेकर टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पूर्व में भी तीन पार्षदों ने मिलकर एसपी के यहां प्रताड़ना और फर्जीवाड़ा से संबंधित आवेदन दिया था. बुधवार को भी पार्षद महेश कुमार के द्वारा आवेदन देकर मुख्य पार्षद कार्यपालक अधिकारी एवं राजद नेता शंभू यादव पर फर्जीवाड़ा करने के साथ छठ पर्व के समय घाट के सफाई के दौरान तीनों लोगों पर मारपीट करने और जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इधर अनुसूचित थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेश कुमार ने बताया कि पार्षद गौतम कुमार के द्वारा आरोपितों के विरुद्ध जाति सूचक शब्द से संबोधित करने एवं साजिश के तहत स्थिति का फर्जी फिल्म खेलने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी आवेदन दिया है. आवेदनों की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच में तथ्यों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इधर दोनों पार्षदों के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद एक बार फिर नगर पर्षद के अधिकारी एवं कर्मियों में खलबली मच गयी है. मुख्य पार्षद के कुर्सी किस खेल में पार्षदों की संख्या बल जुटाकर नगर पर्षद सरकार को घेरने के दावों के बीच इस्तीफे के खेल ने इस संघर्ष में नया मोड़ ला दिया है.
वाम दलों का बिहार बंद आज
शेखपुरा : नागरिकता कानून के लागू करने और एनआरसी को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध करने को लेकर 19 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. बिहार बंद की सफलता के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय कार्यानंद आनंद शर्मा भवन में वामदलों की संयुक्त बैठक कर जिले में चक्का जाम की रणनीति बनायी गयी.
सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, आनंदी प्रसाद सिंह, चंद्र भूषण प्रसाद, दिनेश कुमार, एआइवाइएफ के जिले के नेता निधीश कुमार गोलू, किसान नेता सदानंद पांडेय, सीपीआइ माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, कमलेश प्रसाद, सीपीएम के बीरबल शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
वामदल व राजद के बिहार बंद का रालोसपा ने किया समर्थन : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ वाम दल और राजद के बिहार बंद का रालोसपा द्वारा समर्थन किया गया है. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का मुद्दा उठा कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मूल मुद्दों से भटकाने में लगी है.
देश में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की खुदकुशी, बलात्कार और अपराध में बेतहाशा इजाफा हुआ है. अर्थव्यवस्था बदतर है. मंदी की मार से व्यवसायी परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी का मुद्दा उछाल कर लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है.
मल्लिक ने कहा कि मोदी की अगुआई वाली एनडीए की सरकार संविधान बदलने की साजिश में लगी है. हैरत इस बात की है कि सामाजिक न्याय का चैंपियन कहनेवाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी इसका समर्थन कर अपनी नीयत को जग-जाहिर कर डाला.
मल्लिक ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देनेवाले नीतीश कुमार ने संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन कर न सिर्फ बिहार के अवाम के जनादेश का फिर अपमान किया. बल्कि अपना फासिस्ट चेहरा भी उजागर कर डाला. मल्लिक ने कहा कि देश को केंद्र की एनडीए सरकार ने अराजकता की तरफ ढकेल दिया है और नीतीश कुमार उसका साथ दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement