23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने एचएम पुत्र को बनाया बंधक

शेखपुरा : विगत चार महीने से शिक्षक पिता के बदले उपस्थिति बना रहे पुत्र को स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इस दौरान विद्यालय में चरमरायी शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा भी मचाया. यह घटना शेखपुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खोरमपुर की है. सुबह करीब 10:00 बजे विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने […]

शेखपुरा : विगत चार महीने से शिक्षक पिता के बदले उपस्थिति बना रहे पुत्र को स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इस दौरान विद्यालय में चरमरायी शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा भी मचाया. यह घटना शेखपुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खोरमपुर की है. सुबह करीब 10:00 बजे विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षक पुत्र को एचएम पिता के बदले उपस्थिति बनाते दबोच कर उसे विद्यालय के कमरे में ही बंद कर दिया.

इस मौके पर स्थानीय वार्ड सदस्य अजय कुमार एवं परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के एचएम संतोष कुमार गत चार महीने से लापता हैं. लापता शिक्षक के बदले उनके पुत्र सुमन कुमार उपस्थिति बनाकर पिता की ड्यूटी निभा रहा है. बीआरसी और सीआरसी की बैठकों में भी एचएम पिता के बदले पुत्र ही शिरकत किया करते थे.
ग्रामीणों ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करने का दावा करने वाले विभागीय अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चार महीने से लगातार एचएम पिता के बदले फर्जी तरीके से पुत्र उपस्थिति बनाकर वेतन का लाभ लेता रहा और विभाग को इसकी कानों-कान तक खबर नहीं लगी.
ग्रामीणों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करवाकर इससे जुड़े शिक्षक और विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. इधर बंधक बने एचएम पुत्र सुमन ने बताया कि वे कैमूर जिले के भभुआ निवासी हैं.
विद्यालय में अपने एचएम पिता को खाना पहुंचाने आये थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया.
पूछे जाने पर शिक्षक पुत्र ने अपने पिता को गांव चले जाने के कारण विद्यालय से अनुपस्थित बताया है. इस मौके पर विद्यालय में तैनात शिक्षिका मीना कुमारी एवं प्रमिला सिन्हा ने बताया कि यहां करीब ढाई सौ विद्यार्थी नामांकित हैं, जिन्हें शिक्षा का लाभ देने के लिए एचएम समेत सात शिक्षक कार्यरत हैं. घटना के दिन मंगलवार को मात्र उक्त दोनों शिक्षिका ही विद्यालय में उपस्थित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें