8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिन में तीन लाख 51 हजार पौधे लगाने का बनेगा रिकॉर्ड

शेखपुरा : ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री-सह- जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई. इस अवसर पर मंत्री और विधायक को पौधे देकर स्वागत किया गया. बैठक में मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान […]

शेखपुरा : ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री-सह- जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई. इस अवसर पर मंत्री और विधायक को पौधे देकर स्वागत किया गया.

बैठक में मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान को 15 विभागों की सहायता से योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है जल का संचय कैसे किया जाये कि भविष्य में इसका संकट का सामना करना नहीं पड़े. परंपरागत खेती की पद्धति से किसान अपने खेतों की सिंचाई करते थे. प्रदेश में जितने जलस्रोत हैं, सभी को अतिक्रमण से मुक्त करते हुए जीर्णोद्धार किया जाना है.
उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए वातावरण बनाया जाना अपेक्षित है. इसका संबंध आम जनता से जुड़ा हुआ है. इसलिए सबका सहयोग जरूरी है. इस कार्य के लिए जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता को भी आगे आना होगा. सरकार का निश्चय है कि एक दिन में तीन लाख 51 हजार पौधे को लगाना है.
19 को बनायी जायेगी मानव शृंखला
मंत्री ने कहा कि अगले साल 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना का संदेश जन-जन को देने के लिए मानव शृंखला का निर्माण कराया जा रहा है. यह योजना जल और वायु के परिवर्तन से जुड़ा हुआ है. इस योजना के विफल होने पर आम जनों का स्वास्थ्य खराब होगा.
इसके लिए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क करते हुए समन्वय की आवश्यकता है. कृषि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत एवं मत्स्य विभाग के द्वारा 40 प्रतिशत के अनुदान पर तालाब की खुदाई की जा रही है. मंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी प्रखंडवासियों को मिलना चाहिए. अरियरी प्रखंड के चांदी पहाड़ी और आसपास में भी नये-नये तालाब बनाने की आवश्यकता है.
जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना को सफल कार्यान्वयन के लिए कुल 500 सार्वजनिक कुएं को चिह्नित किया गया है. इसमें से पीएचइडी के द्वारा 16 कुओं का जीर्णोद्धार पूर्ण किया गया है. इसके अलावे 1491 आहर, पैन, 1530 कुओं को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताई गयी महत्ता
बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उपविकास आयुक्त ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में जल जीवन हरियाली योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से वर्षापात में कमी एवं भूमिगत जल का अधिक दोहन होने से भूजल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. इसके समाधान के लिए सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना आरंभ की गयी है.
इस योजना को सफलीभूत करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग को नोडल नामित किया गया है. बैठक में राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, कुंवर सिंह सिविल सर्जन, संजय कुमार डीसीएलआर, सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सत्येंद्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सभी कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel