21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में दफ्तर के हर कमरे से टपकता है पानी

शेखोपुरसराय : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के चेंबर से लेकर अन्य कमरों में बारिश का पानी टपकने के स्थितियों में भी काम करना अधिकारी और कर्मियों की नियति बन गयी है. आलम यह है कि अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को बैठना तो दूर सिर छिपने की भी जगह नहीं बच पाती है. प्रखंड कार्यालय […]

शेखोपुरसराय : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के चेंबर से लेकर अन्य कमरों में बारिश का पानी टपकने के स्थितियों में भी काम करना अधिकारी और कर्मियों की नियति बन गयी है. आलम यह है कि अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को बैठना तो दूर सिर छिपने की भी जगह नहीं बच पाती है. प्रखंड कार्यालय के सारे कमरे और बरामदे में बारिश के दौरान खड़ा होने की भी जगह नहीं बच पाती है. यहां तक की प्रखंड विकास पदाधिकारी भी लोगों के काम का निबटारा प्रखंड मुख्यालय के एक कोने में बैठकर करते हैं.

इस संबंध में बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के जीर्णोद्धार के लिए छत और दीवार की दरारों की खुदाई की गयी थी. जिर्णोद्धार की राशि पंचायत समिति के सदस्य के निधि से शुरू की गयी थी. पंचायत समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में काम शुरू किया जाता है, लेकिन जीर्णोद्धार की योजना में छत और दीवारों की खुदाई के बाद मरम्मती का कार्य शुरू होने के पहले ही पंचायत समिति सदस्यों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. बड़े अधिकारियों को लिखित आवेदन सौंप कर जीर्णोद्धार कार्य किया

और जिर्णोद्धार का काम बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति मद में लगभग 25 लाख की लागत से जीर्णोद्धार का काम करना था. प्रखंड कार्यालय पिछले दस सालों से निमी के पंचायत भवन और किसान भवन में संचालित है. इसके सभी कमरों की हालत जर्जर है. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के अलावा, प्रखंड प्रमुख, एमओ, पीओ समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी बैठते हैं.

पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि पंचायत समिति का फंड बार-बार प्रखंड मुख्यालय के जिर्णोद्धार में ही लगा दिया जाये तो फिर अपने-अपने क्षेत्र में विकास का काम कैसे होगा. सदस्यों ने बताया कि तीन साल पहले भी समिति सदस्य के फंड द्वारा प्रखंड मुख्यालय का जिर्णोदार कराया गया था. फिर इतनी जल्दी भी क्या थी, जो आनन-फानन में प्रखंड मुख्यालय की छत और दीवार के प्लास्टर को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. प्रखंड मुख्यालय की जर्जर स्थिति कोई अनहोनी का भी कारण बन सकता है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें