20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 कार्टन विदेशी शराब जब्त

चंडीगढ़ से गोहाटी जा रहे ट्रक से शेखपुरा में विदेशी शराब की सैकड़ों कार्टन जब्त गश्ती के दौरान पंजाब के ट्रक चालक समेत चार धराये शेखपुरा : रात्रि गश्ती के दौरान शेखपुरा आदर्श थाना के पचना गांव में चंडीगढ़ से गोहाटी को स्टील ब्लेड ले जा रहे ट्रक से 55 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर […]

चंडीगढ़ से गोहाटी जा रहे ट्रक से शेखपुरा में विदेशी शराब की सैकड़ों कार्टन जब्त

गश्ती के दौरान पंजाब के ट्रक चालक समेत चार धराये
शेखपुरा : रात्रि गश्ती के दौरान शेखपुरा आदर्श थाना के पचना गांव में चंडीगढ़ से गोहाटी को स्टील ब्लेड ले जा रहे ट्रक से 55 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर लिया. ट्रक संख्या पीबी-13ए-एल-3875 से शराब के कार्टन पचना गांव में लखीसराय स्टेट हाइवे पर शराब माफिया संजय साव के गोदाम में उतारने के दौरान बरामद किया गया. इस मौके पर पुलिस ने पंजाब के संगारु जिले के पांडवा गांव निवासी सतपाल थामरी, भवानी गढ़ निवासी सरजीत सिंह, रोगला गांव के परमजीत सिंह एवं शराब माफिया का मुंशी व पचना गांव निवासी अशोक राम को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस घटना में शामिल अन्य आरोपित श्रवण यादव,
करण यादव, रंजन यादव एवं माफिया संजय साव का पुत्र सोनू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तैयारी शुरू कर दिया है. देर रात्रि करीब दस बजे गश्ती के दौरान निकले पुलिस टीम ने जब शक के आधार पर तलाशी शुरू की तब इस दौरान शराब उतार रहे लोग भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने चारों को घेर कर दबोचा. जबकि मुख्य सरगना गोदाम के पिछले दरवाजे से भाग निकला. इस कार्रवाई को लेकर टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पिछले माह बरबीघा नगर परिषद चुनाव के दौरान ही शराब के बड़े खेप लाने की खबर मिली थी. उसी समय से लगातार पचना गांव का संजय साव की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. तभी बुधवार को देर रात्री गश्ती के दौरान पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली. छापेमारी के दौरान घटनास्थल पर गोदाम को सील कर दिया गया. जबकि वहां खड़े डी-एल-टू-सीएम-1667 स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है.
छापेमारी के दौरान दाढ़ी बनाने वाला ब्लेड, रेजर एवं ई-रिक्शा की बैटरियों के अंदर छुपा कर रखे शराब के कार्टूनों को जब्त कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ट्रक विभिन्न सामग्रियों को लेकर चंडीगढ़ से गुवाहाटी जा रहा था. इसी क्रम में शराब लेकर ट्रक शेखपुरा पहुंचा और गश्ती के दौरान से पकड़ लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें