13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जाने के लिए आर्थिक तंगी

95 हजार रुपये जमा नहीं कराने पर मिस्र जाने से हो सकती है वंचित शेखपुरा : शेखपुरा में मामूली होटल चलाकर अपने घर की जीविका चलाने वाले कालीचरण के पुत्री खुशबू ने जहां मिस्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जगह बना कर देश और राज्य का मान बढ़ाया है. वहीं दूसरी तरफ अब उसकी […]

95 हजार रुपये जमा नहीं कराने पर मिस्र जाने से हो सकती है वंचित

शेखपुरा : शेखपुरा में मामूली होटल चलाकर अपने घर की जीविका चलाने वाले कालीचरण के पुत्री खुशबू ने जहां मिस्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जगह बना कर देश और राज्य का मान बढ़ाया है. वहीं दूसरी तरफ अब उसकी आर्थिक उसकी प्रतिभा के लिए बड़ी बाधा बनने लगा है. भाई के बाद खुशबू के सामने भी खड़ी आर्थिक बाधा उसे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पहुंचने से कई रोक नहीं दे इसकी चिंता उसे सताने लगी है. ताइक्वांडो प्रशिक्षक खुशबू एक गरीब परिवार से आती है और उसके पिता वीआईपी रोड स्थित रूप महल सिनेमा घर के सामने एक छोटा सा होटल चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जगह बनाने के बाद खुशबू को 14 अगस्त तक 95 हजार रुपए एसोसिएशन में जमा कराने होंगे. तभी वह इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेगी. ऐसे में खुशबू एवं उसके परिवार द्वारा यह राशि काफी बड़ी है. इससे पहले भी खुशबू का भाई कुंदन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखा चुका है, परंतु जब अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की बात आयी तो उसके सामने भी यही समस्या खड़ी हुई थी और पैसे के अभाव में वह इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सका था. एक बार फिर इस परिवार के समक्ष यही स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. हालांकि इस बार मदद के लिए कई हाथ भी उठने लगे हैं. खुशबू फिलहाल उषा पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं और उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल कुमार ने बीस हजार रुपये की सहायता देने की बात कहीं है. इससे पहले इस विद्यालय द्वारा खुशबू को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है.
वहीं इसके अलावा संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह ने भी हर संभव सहायता की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि खुशबू के मदद के लिए चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन भी आगे आयेगा एवं जिला प्रशासन से भी मदद मांगी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें