शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के शेखोपुरसराय-शेखपुरा सड़क पर मटोखर गांव के पास बुधवार को बाइक सवार साला-बहनोई को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया. हादसे में बहनोई की मौत हो गयी, जबकि साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित परिजन और मुहल्ले के लोगों ने सदर अस्पताल गेट पर शव को रख कर मुख्य सड़क को बाधित कर दिया. डीएम व एसपी के साथ शेखपुरा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने में पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाया.
Advertisement
शेखपुरा में हादसा, बहनोई की मौत, साला जख्मी
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के शेखोपुरसराय-शेखपुरा सड़क पर मटोखर गांव के पास बुधवार को बाइक सवार साला-बहनोई को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया. हादसे में बहनोई की मौत हो गयी, जबकि साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित परिजन और मुहल्ले के लोगों ने सदर अस्पताल गेट पर शव को रख […]
पीड़ित परिजनों ने बताया कि कमिश्नरी बाजार निवासी संदीप मालाकार (25 वर्ष) अपने साला भागलपुर के सलोखर गांव निवासी बिट्टू मालाकार (20 वर्ष) के साथ मटोखर दरगाह पर पूजा करने जा रहे थे. रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे केजविल लगे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर पर तेज आवाज में गाना बजने के कारण चालक बाइक के हॉर्न की आवाज नहीं सुन सका. उसका ध्यान दूसरी ओर था. बाइक को देखकर ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे से निकलने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को केजविल से टक्कर मार
शेखपुरा में हादस, बहनोई…
दी. इस घटना में बाइक की परखच्चे उड़ गये. गंभीर रूप से घायल संदीप और बिट्टू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां पर करीब 15 मिनट बाद ही संदीप की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि सुबह 9:30 बजे घटना होने के बाद इसकी सूचना तीन बार टाउन थाना जाकर पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस की लापरवाही से आरोपित ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया. इससे गुस्साये लोगों ने शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर घंटों जाम लगा दिया. इस दौरान एंबुलेंस के जाम में फंस जाने के कारण मरीजों को सदर अस्पताल से बाहर ही उतारना पड़ा. टाउन थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है और आरोपित ट्रैक्टर चालक की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे के बाद मृतक के पिता के साथ पत्नी किरण देवी व मां चंपा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
शेखपुरा कमिश्नरी मुहल्ले के संदीप की मौत के बाद मुहल्ले के लोगों ने जाम की सड़क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement