गुस्सा. डॉक्टर पर इलाज में कोताही का आरोप
Advertisement
जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, जाम
गुस्सा. डॉक्टर पर इलाज में कोताही का आरोप पुपरी : जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साये परिजन व स्थानीय लोगों ने रविवार को पुपरी शहर के जैतपुर मोहल्ला के वार्ड चार स्थित डब्ल्यूएच मेमोरियल नामक निजी हॉस्पीटल में जम कर हंगामा किया. साथ ही हॉस्पीटल के सामने स्थित पुपरी-बेनीपट्टी को जाम कर घंटों उग्र प्रदर्शन किया. […]
पुपरी : जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साये परिजन व स्थानीय लोगों ने रविवार को पुपरी शहर के जैतपुर मोहल्ला के वार्ड चार स्थित डब्ल्यूएच मेमोरियल नामक निजी हॉस्पीटल में जम कर हंगामा किया. साथ ही हॉस्पीटल के सामने स्थित पुपरी-बेनीपट्टी को जाम कर घंटों उग्र प्रदर्शन किया. इलाज में कोताही का आरोप लगा चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जम कर नारेबाजी की. वहीं टायर जला कर गुस्से का इजहार किया. परिजन व स्थानीय लोगों के गुस्से को भांप हॉस्पीटल के चिकित्सक व कर्मी भाग खड़े हुए.
सूचना पर सशस्त्र बल के साथ पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर भूदेव दास व थानाध्यक्ष कपूरनाथ शर्मा ने मौके पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करा जाम समाप्त कराया. जैतपुर मोहल्ला निवासी रोहित पासवान की पत्नी सोनी देवी को प्रसव के लिए 23 मई को उक्त निजी हॉस्पीटल में भरती कराया गया.
चिकित्सक ने पेट में बच्चे की मौत की बात कह ऑपरेशन की सलाह दी. परिजनों द्वारा फीस जमा कराने के बाद चिकित्सक ने ऑपरेशन कर महिला के पेट से मृत बच्चा निकाला. वहीं महिला की इलाज जारी रखी. हालांकि महिला की स्थिति लगातार बिगड़ती रहीं. परिजनों के सवाल पर चिकित्सक ने बताया कि घबराने की बात नहीं है.
इ26 मई को स्थिति बिगड़ने के बाद चिकित्सक ने सोनी देवी को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर स्थित भगवती नर्सिंग होम में 27 मई को सोनी देवी की मौत हो गयी. रविवार को सोनी देवी का शव पुपरी पहुंचा. इसके बाद परिजन उग्र हो गए और डब्ल्यूएच मेमोरियल हॉस्पीटल के चिकित्सक पर देर से इलाज करने, ससमय रेफर नहीं करने व इलाज में कोताही बरतने के चलते जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगा हंगामा किया, वहीं सड़क जाम व आगजनी कर आक्रोश जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement