शिवहर : भारतीय युवा अधिकार संगठन के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय सुंदरपुर खरौना में हरा भरा विद्यालय कार्यक्रम की शुरुआत की गई .
Advertisement
हरा भरा विद्यालय कार्यक्रम शुरू
शिवहर : भारतीय युवा अधिकार संगठन के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय सुंदरपुर खरौना में हरा भरा विद्यालय कार्यक्रम की शुरुआत की गई . कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर साह के द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया. जिसमें भारतीय युवा अधिकार संगठन के सचिव अभिषेक यादव ने बताया कि अगले एक वर्षों में शिवहर […]
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर साह के द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया. जिसमें भारतीय युवा अधिकार संगठन के सचिव अभिषेक यादव ने बताया कि अगले एक वर्षों में शिवहर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा . विद्यालय को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा .वही अध्यक्ष सन्नी सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा .
संगठन के सदस्य हरिकेश कुमार ने बताया कि आजकल के वातावरण इतना प्रदूषित हो चुका है कि वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधों को लगाना अति आवश्यक हो गया है .लोग पौधों को लगाने में रूची नहीं ले रहे हैं. जबकि वृक्ष काटने का प्रवृति समाप्त नहीं हो रही है. वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय वृक्षारोपण है. मौके पर विश्वेश्वर ठाकुर, ललित नारायण मिश्र,शाहनवाज आलम,वीरचन्द्र यादव,अनिल कुमार, राहुल गुप्ता, प्रकाश कुमार,मोनू पटेल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement