शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में बैंकर्स के जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की एक बैठक डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें वर्ष 2016-17 की उपलब्धि एवं नये वित्तीय वर्ष 2017-18 के एसीपी पर चर्चा की गयी.
Advertisement
शत-प्रतिशत उपलब्धि लायें बैंकर्स
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में बैंकर्स के जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की एक बैठक डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें वर्ष 2016-17 की उपलब्धि एवं नये वित्तीय वर्ष 2017-18 के एसीपी पर चर्चा की गयी. बताया गया कि वार्षिक साख […]
बताया गया कि वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 64 प्रतिशत एवं किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धि मात्र 45 प्रतिशत में सिमटी है. डीएम ने इस पर असंतोष जाहिर करते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.इस दिशा पर प्राइवेट बैंक के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की गयी.जबकि साख जमा अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक होने पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया.बैठक में गव्य विकास योजना की उपलब्धि पर भी डीएम से चिंता व्यक्त की.
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक एके पांडेय ने वित्तीय वर्ष 2017-18 का वार्षिक साख योजना प्रस्तुत किया.
जिसमें कृषि क्षेत्र में लक्ष्य 385 करोड़, सूक्ष्म लघु उद्योग में 63 करोड़, कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 502 करोड़ व कुल साख का लक्ष्य 701 करोड़ का लक्ष्य सभी बैंक के बीच में रखा गया. बताया गया कि लक्ष्य राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति से अनुमोदित है. मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख पीसी दास,आरबीआइ के एलडीओ अचिन्ते घोस, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement