शिवहर : स्थानीय सदर अस्पताल में मार्च 2013 से मार्च 2017 तक 13165 मरीजों का समान्य शैल्य चिकित्सा किया गया. उक्त सूचना सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने शिवहर निवासी मुकुंद प्रकाश मिश्र के द्वारा मांगी गयी सूचना के अधिकार के तहत सूचना में दी है. इधर पीएचसी शिवहर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मार्च 2017 से मार्च 2017 के बीच बंध्याकरण ऑपरेशन के अलावे किसी भी प्रकार के सर्जिकल ऑपरेशन किये जाने की बात से इनकार किया है.
वही पिपराही पीएचसी प्रभारी,तरियानी पीएचसी प्रभारी, पुरनहिया पीएसची प्रभारी ने भी इस दौरान किसी भी प्रकार के शल्य चिकित्सा की बात से इनकार किया है. हालांकि स्वीकार किया है कि इस दौरान बंध्याकरण के ऑपरेशन किये गये है. हालांकि 15 मई को पूरे अभिलेख के अवलोकन के बाद सूचना प्राप्त कर्ता ने बताया कि 26 गंभीर मामले में सदर अस्पताल में शल्य चिकित्सा किया गया है.
होगा गौशाला का निर्माण: शिवहर. डीएम राजकुमार ने कहा है शिवहर में शीघ्र ही गौशाला का निर्माण होगा. इसके लिए चार एकड़ जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.