शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएं.
Advertisement
सरकारी जमीन से हटायें अतिक्रमण, करें कार्रवाई
शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएं. कहा कि विभागीय पदाधिकारी अपने विभाग क्षेत्र के सरकारी जमीन को चिन्हित करें. अगर अतिक्रमण की स्थिति है […]
कहा कि विभागीय पदाधिकारी अपने विभाग क्षेत्र के सरकारी जमीन को चिन्हित करें. अगर अतिक्रमण की स्थिति है तो उसे अतिक्रमण मुक्त करावे. किसी भी स्थिति में सरकारी जमीन की अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी फोकानिया एवं मोलवी की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराए. इसके लिए नियमित रूप से केंद्र का निरीक्षण करें. किसी भी स्थिति में कदाचार मुक्त परीक्षा होनी चाहिए.
बैठक में डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अतिरिक्त विद्यालय कक्ष भवन का निर्माण अभी तक पूरा नहीं कराने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके लिए सबसे पहले नोटिस जारी करें. उसके बावजूद भी अतिरिक्त विद्यालय कक्ष भवन का निर्माण पूरा नहीं होता है. तो संबंधित प्राचार्य पर एफआइआर दर्ज करें. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि बीआरसीसी एवं सीआरसीसी जो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हैं. उन्हें हटाते हुए नये लोगों की प्रतिनियुक्ति करें. साथ में हटाये गये किसी भी शिक्षक को दो वर्ष के पूर्व बीआरसीसी या सीआरसीसी प्रतिनियुक्त नहीं करें. डीएम ने छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया.
कहा कि प्रमाणित करके दें कि उनके प्रखंड में सभी छात्रों के खाते में राशि भेज दी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने भौतिक जांच करने का निर्देश डीआरडीए के निदेशक एवं बीडीओ को दिया है. वही राजस्व के समीक्षा के क्रम में डीएम ने ऑपरेशन दखल दहानी कार्यक्रम की समीक्षा की. कहा कि लंबित दखल
दहानी का कार्य शीघ्र पूरा कर महादलितों को भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई एक सप्ताह के अंदर में सुनिश्चित करें. डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को निर्देश दिया अंचल में निर्माणाधीन अभिलेखागार में विद्युतीकरण की प्रक्रिया पूरा कर शीघ्र ही भवन को सुपुर्द करें .वही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया वर्षापात का प्रतिदिन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें.
डीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारी हेतु एक बैठक आयोजित करने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी को दिया है. इस दौरान मनरेगा की समीक्षा की गयी .वही हर घर नल का जल का कार्य तेजी से करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया.जबकि पीएचइडी विभाग हो निर्देश दिया गया कि हर घर नल का जल अाच्छादित वार्ड की जानकारी दें. वही जहां कार्य लंबित है उसे पूरा करें. इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कब्रिस्तान एवं मंदिर घेराबंदी, प्रधानमंत्री सड़क निर्माण, नगर पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी.
मौके पर एडीएम मदन राम ,एसडीओ आफाक अहमद, सिविल सर्जन विशंभर ठाकुर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल समेत कई मौजूद थे.
समन्वय समिति की बैठक में बोले डीएम, कदाचारमुक्त संपन्न करायें फोकानिया व मौलवी की परीक्षा
अधिक समय से जमे बीआरसीसी व सीआरसीसी को हटा कर दूसरे शिक्षकों को दें मौका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement